रानियां के विभिन्न गांवों में पहुंचे अर्जुन चौटाला
13 अगस्त की जिला स्तरीय बैठक का दिया न्यौता
Aug 9, 2024, 14:04 IST
सिरसा। 9 अगस्त इनेलो के छात्र संगठन आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला
शुक्रवार को रानियां हलके के विभिन्न गांवों सुल्तानपुरिया, नानुआना,
मंगालिया, फतेहपुरिया, बालासर, महम्मदपुरिया, नाईवाला, खाजाखेड़ा,
गिंदड़ा, कुस्सर सहित विभिन्न गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों से रूबरू
हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के शासनकाल में रानियां
के साथ विकास के मामले में भेदभाव किया गया, यही कारण है कि आज रानियां
विकास के मामले में पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि इनेलो शासन में
मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने ओटू हैड का निर्माण करवाया और ये प्रयास
किया कि रानियां हलके के सभी गांवों को घग्घर का पानी सिंचाई के लिए दिया
मगर उस समय कुछ गांव इस कार्य से वंचित हो गए थे। अर्जुन चौटाला ने कहा
कि यदि आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही
घग्घर के पानी की सिंचाई सुविधा सभी गांवों को मुहैया करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में आज हालात ये हैं कि सरकारी स्कूलों में
अध्यापकों की कमी है और प्राथमिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी है।
विकास के नाम पर गांवों की फिरनियां कच्ची हैं जहां बरसात के सीजन में
ग्रामीणों को अनेक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इस दौरान उन्होंने
ग्रामीणों से आगामी 13 अगस्त को सिरसा की नई अनाजमंडी में होने वाले
इनेलो बसपा गठबंधन की बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया। इस अवसर पर
इनेलो के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, धर्मवीर नैन, सुभाष नैन, भगवान
कोटली, गुरमीत सिंह सुल्तानपुरिया, भूषण बरोड, प्रेम राठी, पन्नालाल
बरोड, जेपी कंग, विजेंदर धोतड़, राकेश दहिया, हरमीत पंडौरीवाला सहित अनेक
शुक्रवार को रानियां हलके के विभिन्न गांवों सुल्तानपुरिया, नानुआना,
मंगालिया, फतेहपुरिया, बालासर, महम्मदपुरिया, नाईवाला, खाजाखेड़ा,
गिंदड़ा, कुस्सर सहित विभिन्न गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों से रूबरू
हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के शासनकाल में रानियां
के साथ विकास के मामले में भेदभाव किया गया, यही कारण है कि आज रानियां
विकास के मामले में पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि इनेलो शासन में
मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने ओटू हैड का निर्माण करवाया और ये प्रयास
किया कि रानियां हलके के सभी गांवों को घग्घर का पानी सिंचाई के लिए दिया
मगर उस समय कुछ गांव इस कार्य से वंचित हो गए थे। अर्जुन चौटाला ने कहा
कि यदि आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही
घग्घर के पानी की सिंचाई सुविधा सभी गांवों को मुहैया करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में आज हालात ये हैं कि सरकारी स्कूलों में
अध्यापकों की कमी है और प्राथमिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी है।
विकास के नाम पर गांवों की फिरनियां कच्ची हैं जहां बरसात के सीजन में
ग्रामीणों को अनेक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इस दौरान उन्होंने
ग्रामीणों से आगामी 13 अगस्त को सिरसा की नई अनाजमंडी में होने वाले
इनेलो बसपा गठबंधन की बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया। इस अवसर पर
इनेलो के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, धर्मवीर नैन, सुभाष नैन, भगवान
कोटली, गुरमीत सिंह सुल्तानपुरिया, भूषण बरोड, प्रेम राठी, पन्नालाल
बरोड, जेपी कंग, विजेंदर धोतड़, राकेश दहिया, हरमीत पंडौरीवाला सहित अनेक