Pal Pal India

नरमा-कपास पर भी आढ़तियों को दामी दी जाए: मेहता

 
  नरमा-कपास पर भी आढ़तियों को दामी दी जाए: मेहता
 सिरसा, 27 जून। दी आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की बैठक एसोसिएशन के कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान मनोहर मेहता ने की। बैठक में एसोसिएशन के सदस्य व मंडी के अन्य आढ़ती शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधान मनोहर मेहता ने एसोसिएशन द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के बारे में चर्चा की। प्रधान ने कहा कि अब नरमा-कपास का सीजन शुरू होने वाला है। केंद्र सरकार ने इस बार सीसीआई के माध्यम से नरमा-कपास की खरीद एमएसपी पर करने की घोषणा की है। इसलिए उनकी मांग है कि नरमा-कपास की खरीद पर आढ़तियों को दामी दी जाए। केंद्र सरकार को इस बारे में सीसीआई को निर्देश देना चाहिए ताकि आढ़तियों को दामी मिल सके। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गेहूं व सरसों पर पूरी दामी दी जाए। अभी गेहूं व सरसों पर आढ़तियों को पूरी दामी नहीं मिल रही है। उनकी मांग है कि उन्हें ढाई प्रतिशत दामी दी जाए क्योंकि खर्चें दिनोंदिन बढ़ रहे हैं जबकि सरकार दामी नहीं बढ़ा रही है। इस वजह से आढ़तियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी मांग की है कि सिरसा मंडी में सीवर समस्या का समाधान करवाया जाए। सफाई व क्षतिग्रस्त सडक़ों को ठीक करवाया जाए। प्रधान ने कहा कि सिरसा मंडी में कई स्थानों पर सडक़ जर्जर हो चुकी है। सीवर लाइन बंद होने से मंडी में मैनहॉल ओवरफ्लो रहते हैं। इसलिए इस तरफ ध्यान दिया जाए ताकि कोई बीमारी न फैले। मेहता ने आढ़तियों को आश्वस्त किया कि आढ़तियों की जो भी समस्या या मांग है, उसे पूरा करवाने के लिए वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। यदि सीएम नायब सिंह सैनी सिरसा आते हैं तो वे सीएम से मिलेंगे। और यदि चंडीगढ़ जाकर मिलना पड़ा तो वे चंडीगढ़ जाकर भी सीएम से मिलेंगे ताकि आढ़तियों को कोई दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सह सचिव महावीर शर्मा, उपप्रधान सुशील कस्वां, सुशील रहेजा, संगठन सचिव कृष्ण गोयल, अंकित अरोड़ा, चिमन मोंगा, अशोक कुमार, कमल मित्तल, अशोक अनेजा, नवीन मोंगा, शेखर गाबा, पाल कंबोज सहित अन्य आढ़ती मौजूद थे।