अमृतसर से निरंकारी समागम में साेनीपत आई महिला की हादसे में माैत
Nov 5, 2024, 14:12 IST
सोनीपत, 5 नवंबर गन्नौर-समालखा
हल्दाना बोर्डर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने महिला को टक्कर मार दी।
हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा
सोमवार शाम हुआ, जब जीटी रोड पर खड़े बलराज सिंह की पत्नी कलविंद्र
कौर को तेज रफ्तार इनोवा कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला जमीन पर गिर
गई और अचेत हो गई। आनन-फानन में उसे गन्नौर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। 38 वर्षीय
कलविंद्र कौर पंजाब के अमृतसर से गन्नौर-समालखा हल्दाना बोर्डर स्थित निरंकारी संत
समागम में सेवा के लिए आई थी। वह अपने पति बलराज सिंह, राजविंद्र कौर और बच्चों के
साथ बस से यहां पहुंची थी। महिला
के पति बलराज सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने इनोवा कार
चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हल्दाना बोर्डर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने महिला को टक्कर मार दी।
हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा
सोमवार शाम हुआ, जब जीटी रोड पर खड़े बलराज सिंह की पत्नी कलविंद्र
कौर को तेज रफ्तार इनोवा कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला जमीन पर गिर
गई और अचेत हो गई। आनन-फानन में उसे गन्नौर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। 38 वर्षीय
कलविंद्र कौर पंजाब के अमृतसर से गन्नौर-समालखा हल्दाना बोर्डर स्थित निरंकारी संत
समागम में सेवा के लिए आई थी। वह अपने पति बलराज सिंह, राजविंद्र कौर और बच्चों के
साथ बस से यहां पहुंची थी। महिला
के पति बलराज सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने इनोवा कार
चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।