Pal Pal India

अमित शाह ने को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस का किया उद्घाटन

 
 अमित शाह ने को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस का किया उद्घाटन

पल पल न्यूज करनाल, 14 फरवरी (डॉ हरीश चावला)। हरियाणा से चावल और अन्य कृषि उत्पादों का निर्यात व्यवस्थित तरीके से करने व व्यापारियों का सहयोग करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किए गए सहकारिता निर्यात प्रतिष्ठान (को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस) का आज करनाल में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गरीमामयी उपस्थिति में उदघाटन किया। करनाल में स्थापित किया गया यह एक्सपोर्ट हाउस व्यापारियों के लिए तो बड़ी भूमिका अदा करेगा, साथ ही इसके शुरू होने से किसानों को भी लाभ होगा। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रीय सहकारिता नीति के क्रियान्वयन एवं सहकारिता विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के शुभारम्भ से सहकारिता विभाग नई उंचाईयों को छुएगा। चावल निर्यात के साथ साथ हस्तकला को भी विश्व के बाजारों में बेचने के अवसर मिलेगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए निर्णयों को हरियाणा सरकार ने तुरंत लागू करके पैक्स को मजबूत करने का कार्य किया है। अब पैक्स के माध्यम से सीएससी, एफपीओ, हर घर नल से जल, गैस एजेंसी, सस्ते अनाज की दुकानें, गांवों में लाईट ठीक करने व स्वच्छता जैसे 20 प्रकार से कार्य किये जाएंगे। अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार की मुक्त कंठ से न केवल प्रशंसा की बल्कि विस्तार से सरकार की उपलब्धियों को गिनवाने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने जहां हरियाणा को आदर्श राज्य बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णयों को लागू किया, वहीं प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाने का काम भी किया है। उन्होंने इन्टरनेट रेडियो-सहकारिता वाणी-का विमोचन भी किया। इससे किसानों तथा सहकारी संस्थाओं को समय समय पर खेती, पशु प्रजनन, एफपीओ तथा दुग्ध से संबंधित गुणवता में सुधार और विपणन की गुणवता व देश में प्रचलित दरों इत्यादि की प्रमुख वैज्ञानिक जानकारी मिलती रहेगी। इस मोबाईल एप के माध्यम से किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने पानीपत के डाहर में सहकारी चीनी मिल में लगने वाले एथनोल प्लांट का शिलान्यास किया। इस प्लांट के लग जाने से चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। प्लांट पर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी और 90 केएलडीपी क्षमता इथेनाल का उत्पादन होगा। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हरियाणा सहकारिता के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए राज्य में 11 सहकारी चीनी मिलें है। किसानों को गन्ने का मूल्य 372 रुपए दिया जा रहा है। दुग्ध उत्पादन के लिए 6 मिल्क प्लांट लगे हैं और 7वें मिल्क प्लांट का आज लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने इस वर्ष 2 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का निर्यात किया है और अगले वर्ष 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया है। हरियाणा के सहकारी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि सहकार से समृद्ध की ओर कार्यक्रम के तहत हर गांव में पैक्स खोलने से लोगों को वित्तीय मदद मिलेगी और लोग अपना व्यापार कर पाएंगे। इस अवसर पर हरियाणा के गृह मंत्री  अनिल विज, राज्य सभा सांसद  कृष्ण लाल पंवार, विधायक एवं अध्यक्ष शुगरफेड  रामकरण, अध्यक्ष हैफेड  कैलाश भगत, अध्यक्ष हरियाणा डेयरी प्रसंघ रणधीर सिंह, अध्यक्ष हरको बैंक हुकम सिंह भाटी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, हैफेड के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।