Pal Pal India

अजीत सिंह रंगा पदोन्नत होकर बने प्रिंसीपल

 
अजीत सिंह रंगा पदोन्नत होकर बने प्रिंसीपल
सिरसा, 11 मई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महाबीर दल में भूगोल के प्रवक्ता अजीत सिंह रंगा ने आज पदोन्नत होकर बाजेकां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसीपल के तौर पर कार्यभार संभाला। 
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम, जिला परियोजना समन्वयक सहीराम चाहर, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा, बीआरसी विजय सचदेवा, स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा सलाह के प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी, सतीश मित्तल, प्रिंसीपल सौजन्य विमलेश, प्रदीप मदान, राजेश मल्होत्रा, विनोद कुमार कांटीवाल, प्रवक्ता पार्वती देवी, एपीसी नरेंद्र सिंह शम्मी भी उपस्थित थे। 
जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापकों को निष्ठापूर्वक विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहिए व पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए ताकि जो विद्यार्थी कमजोर हैं, वे खेलों के रास्ते से आगे बढ़ सकें। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम व परियोजना समन्वयक सहीराम ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी देने चाहिए ताकि उनमें नैतिक मूल्य पैदा हो सकें। 
सलाह के प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी ने कहा कि अजीत सिंह रंगा ने अपनी शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि प्रिंसीपल के तौर पर वे एक अच्छे प्रशासक साबित होंगे। गुरदीप सिंह सैनी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।