Pal Pal India

नकली वर्क वीजा देकर अहमदाबाद के युवक ने 20 लाख ठगे

 
 नकली वर्क वीजा देकर अहमदाबाद के युवक ने 20 लाख ठगे 
फतेहाबाद, 19 सितंबर वर्क वीजा लगवाने के नाम पर फतेहाबाद के एक युवक से 20 लाख की ठगी होने का मामला सामने आया है। अहमदाबाद के एक युवक पर आरोप है कि उसने नकली वर्क वीजा देकर उससे बीस लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाऊन, फतेहाबाद निवासी भवजीत सिंह ने कहा है कि वर्ष 2023 में वर्क वीजा को लेकर उसकी तरूण कुमार पुत्र अमरीश निवासी अहमदाबाद से बात हुई थी। उसने अपनी रिश्तेदार सतेन्द्र कौर निवासी जगाधरी के कागजात व्हाट्सअप पर तरुण को भेज दिए। इसके बाद उसने दो लाख रुपये तरुण को ट्रांसफर कर दिए। 10 जनवरी 2024 को उसे व्हाट्सअप पर एक वर्क परमिट का स्क्रीन शाट भेज दिया। इसके बाद तरुण ने अहमदाबाद से अमरेन्द्र पुरी उर्फ अमर निवासी अहमदाबाद को पैसों के लिए फतेहाबाद भेजा। उसने तरुण के कहने पर अमरेन्द्र को 18 लाख रुपये दे दिए। जब उसने वर्क परमिट को चेक करवाया तो यह नकली निकला। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद जाकर जब इस बारे में तरुण से बात की तो उसने पंचायती तौर पर समझौता कर लिया और दो लाख रुपये हर महीने देने की बात कही और बाद में इससे मुकर गया और फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी तरुण के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।