Pal Pal India

हरियाणा व पड़ोसी राज्यों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर नाम रोशन कर रहा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज : रणबीर गंगवा

 
ट्रॉमा सेंटर व कैंसर इंस्टीट्यूट लाना हमारी प्राथमिकता : सावित्री जिंदल
 
  हरियाणा व पड़ोसी राज्यों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर नाम रोशन कर रहा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज : रणबीर गंगवा
हिसार, 15 नवंबर कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा है कि स्व. बाउजी ओपी जिंदल का पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित जीवन का श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्हीं की प्रेरणा से स्थापित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हरियाणा व पड़ोसी राज्यों को भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर हरियाणा का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओपी जिंदल का हम सब का मार्गदर्शक होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।
रणबीर गंगवा शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स द्वारा सांसद निधि कोष से निर्मित धर्मशाला के लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आधुनिक सुविधाओं से सज्जित 50 कमरों के इस नवनिर्मित भवन को जनता को समर्पित करते हुए इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने धर्मशाला के रखरखाव के लिए 11 लाख रुपये अपने निजी कोष से देने का ऐलान किया। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है व भविष्य में भी महाविद्यालय के विकास को चार चांद लगाने के लिए हरियाणा सरकार सदा आगे रहेगी।
महाविद्यालय अध्यक्षा व विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा सिंचित व सरकार के सहयोग से विकास के पथ पर अग्रसर यह महाविद्यालय चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान व सेवा के क्षेत्र में हर दिन नए आयाम रच रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व जनरल डीपी वत्स हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं और यह धर्मशाला जनरल डीपी वत्स के दृढ़ संकल्प की अमिट छाप है। सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल में ट्रॉमा सेंटर व कैंसर इंस्टिट्यूट लेकर आना हमारी प्राथमिकताएं हैं जिसके लिए वे सरकार से सहयोग की अपेक्षा करती है। उन्होंने अग्रवाल समाज से आह्वान किया कि वे भी अग्रोहा मेडिकल के विकास में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
पूर्व सांसद लैफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने कहा कि हरियाणा सरकार व अग्रवाल समाज के प्रयासों से स्थापित व जिंदल परिवार द्वारा संरक्षित यह महाविद्यालय इस क्षेत्र को स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल की अनुपम देन है। उन्हीं से प्रेरणा लेकर आज यह धर्मशाला आम जनता को समर्पित करते हुए ख़ुशी का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिंदल परिवार सदा ही सेवा को समर्पित रहा है और कोरोना काल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने जिस तत्परता से अपनी सेवाएं दी वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायी थी। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था ऐसे में जिंदल परिवार ने न केवल अग्रोहा मेडिकल, हरियाणा बल्कि पूरे देश को ऑक्सीजन मुहैया कराकर उम्मीद की नई किरण दी थी और आज यह मेडिकल कॉलेज एक नई इबारत लिखते हुए इस क्षेत्र को आश्वस्त करता है कि सभी के सहयोग से हरियाणा व देश के अन्य राज्यों के लोगों को भी स्वास्थ्य का वरदान देता रहेगा।
इस अवसर पर ओपी जिंदल सभागार में कैंपस स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के ज़रिए गुरुवाणी का संदेश दिया वहीं एमबीबीएस व नर्सिंग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम कर पंजाब हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को साझा किया। इस दौरान पूरा सदन इन विद्यार्थियों के साथ रखने को मजबूर हो उठा।
इस अवसर पर पूर्व मेयर, रोहतक व अग्रोहा मेडिकल के कोषाध्यक्ष मनमोहन गोयल, महासचिव पवन गर्ग, संयुक्त सचिव आरसी गुप्ता, सोसायटी सदस्य जगदीश जिंदल, महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा, महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, पदाधिकारी व अनेक गांवों के सरपंच व भाजपा हिसार के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।