Pal Pal India

प्रियंका के रोड़ शो के बाद शैलजा की जीत हुई एकतरफा-बियानी।​​​​​​​

 क्षेत्र के विकास के लिए जनता ने बहन शैलजा को अपना उम्मीदवार बनाया-बियानी।
 
  प्रियंका के रोड़ शो के बाद शैलजा की जीत हुई एकतरफा-बियानी।​​​​​​​
सिरसा  24 मई, 2024। प्रियंका गाँधी के रोड़ शो के बाद बहन शैलजा की जीत हुई एकतरफा, यह दावा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता आनन्द बियानी ने किया। बियानी ने कहा कि बड़ी बहन शैलजा की जीत सुनिश्चित करने के लिए छोटी बहन प्रियंका गाँधी ने रोड़ शो कर संसदीय क्षेत्र की जनता का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि आज आमजन की माँग पर सिरसा के विकास के लिए बहन शैलजा ने इस क्षेत्र से चुनाव लड़कर कांग्रेस के खाते में जीत सुनिश्चित कर ली है क्योंकि यहां के लोग उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार से अधिक अपनी बहन मानता है तो कोई अपनी बेटी। बियानी ने बताया कि पूर्व में बहन शैलजा सांसद होते हुए तथा उसके बाद सन् 2004-14 तक कांग्रेस की सरकार में सिरसा संसदीय क्षेत्र में 45 हजार करोड़ रू से अधिक के विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शैलजा जी ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र गांव फूलकां में बनवाया था जिसका विकसित रूप आज स्थानीय सीडीएलयू है और कांग्रेस की सरकार आते ही उसके विकास में 135 करोड़ रू. खर्च किए तथा 12-बी का दर्जा दिया गया। केन्द्रीय विद्यालय-2 भी सिरसा में शैलजा जी लेकर आईं। इसी के साथ-साथ 12 बालिका विद्यालय, 11 आरोही मॉडल स्कूल, 1 जवाहर नवोदय विद्यालय, सिरसा में महिला कॉलेज भवन, डबवाली, रतिया में कॉलेज भवन, दर्जन भर आईटीआई व पॉलिटैक्निक कॉलेज, 140 राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, प्रयास स्कूल, अन्ध विद्यालय, आरकेजे स्कूल कांग्रेस की सरकार में बने। उन्होंने यह भी बताया कि खेल के क्षेत्र में बहन शैलजा जी सांसद होते हुए चौ. दलबीर सिंह इन्डोर स्टेडियम तथा जीवननगर में हॉकी मैदान व सीएमके कॉलेज में ऑडिटोरियम बनावाया था और शहीदे-आजम भगतसिंह स्टेडियम, सिरसा व जीवननगर में हॉकी का एस्ट्रोट्रैफ, दरियापुर में फुटबॉल अकैडमी बनाई, इसी के साथ-साथ 350 गाँवों में जिम व लगभग गाँवों में क्रिकेट व फुटबॅाल किट बांटी गई थी। युवाओं को रोजगार देने के मकसद से स्किल विकास जनशिक्षण संस्थान खोला तथा कांग्रेस की सरकार में ही 130 बैटरीचालित ई-रिक्शा गरीबों को फ्री दी गई। हाजरी कलस्टर प्लांट तथा किन्नू की ग्रेडिंग प्लांट कांग्रेस की ही देन है। बियानी ने बताया कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिए 159.13 करोड़ रू. से वाटर ट्रीटमैन्ट प्लांट गाँव पंजुआना में लगवाकर लोगों को आर.ओ. का पानी उपलब्ध करवाया। 90 नए टयूबवैल लगे, 2 नए जलघर बने और स्वच्छता के लिए गांव बकरियांवाली में कूड़ा ट्रीटमैन्ट प्लांट लगवाने के साथ-साथ सीवरेज व्यवस्था पर 500 करोड़ रू. खर्च किए, गरीबों को गांवों में 100-100 गज के प्लाट दिए, शहर में राजीव गांधी आवास योजना के तहत गरीबों को फ्री मकान देने की योजना लाकर स्थानीय ऑटो मार्किट में 3115 मकानों की नींव रखी, परंतु भाजपा सरकार ने आते ही इस योजना को रदद् कर दिया। 19266 परिवारों को फ्री बिजली कनैक्शन 9815 परिवारों को फ्री पानी कनैक्शन टंकी-टूंटी तक दी। महिलाओं के सम्मान में राखी पर फ्री बस यात्रा, उनके नाम पर प्लॉट लिए जाने पर 2 प्रतिशत कम स्टैम्प डयूटी तथा बिजली मीटर महिला के नाम होने पर 10 पैसे प्रति युनिट कम चार्ज तथा शिक्षक भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया। उन्होंने बताया कि बिजली के स्थाई समाधान के लिए हरियाणा में 5000 मेगावाट के प्लांट लगे जिसमें 23502 करोड़ का फतेहाबाद के गौरखपुर में 2800 मेगावाट का परमाणु प्लांट शुरू किया तथा सिरसा को हिसार के खेदड़ प्लांट से जोड़ा। बहन शैलजा ने अपने कार्यकाल में सिरसा से बठिन्डा तक बड़ी रेल लाईन बनवाई तथा सिरसा से दिल्ली रेलगाड़ी शुरू की। कांग्रेस सरकार ने                                                                सिरसा-ऐलनाबाद, सिरसा-डबवाली, हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रेल लाईन को मन्जूरी दी थी जिसे भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। सिरसा, डबवाली, डिन्ग, ऐलनाबाद में रेलवे पुलों का निर्माण कांग्रेस सरकार में हुआ। सिरसा में लोकल सिटी बस चली तथा महिला छात्राओं को गाँवों से शिक्षण संस्थानों तक लाने के लिए महिला ड्राईवर रहित बसें शुरू की। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज सिरसा की जनता ने बहन शैलजा का रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए एकतरफा मन बना लिया है। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ देश की जनता से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके और केन्द्र में इंडिया गठबंधन को बहुमत दे ताकि देश का विकास हो सके।