Pal Pal India

हिसार में रोडवेज बसें दूसरे वाहनाें से टकराई, बड़ा हादसा टला

 दिल्ली-हिसार फ्लाइट भी कैंसिल, धुंध के कारण हुए हादसे
 
  हिसार में रोडवेज बसें दूसरे वाहनाें से टकराई, बड़ा हादसा टला
हिसार, 14 दिसंबर  राज्य में बदलते मौसम के साथ ही रविवार को सुबह
घना कोहरा देखा गया। हालांकि कई क्षेत्रों में हल्का कोहरा कई दिनों से चल रहा है लेकिन
रविवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे न केवल दृश्यता पर असर पड़ा बल्कि कई वाहन भी
टकरा गए।
हिसार में रोडवेज की दो बसें दूसरे वाहनों से टकरा गई लेकिन गनीमत रही कि
कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और यात्रियों को मामूली चोटें आई।
मिली जानकारी के अनुसार हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर धिकताना मोड पर हरियाणा
रोडवेज की दो बसें दूसरे वाहनों से टकरा गई। कैथल रोडवेज डिपो की सवारियों से भरी बस
डंपर से टकरा गई। पीछे आ रही एक बस की ऑल्टो कार से टक्कर हो गई। एक बाइक सवार युवक
भी चपेट में आ गया।
इस दौरान कुल पांच वाहन आपस में टकराए गए। इस हादसे में 100 से
ज्यादा लोगों की जान बच गई। बाइक सवार खेड़ी बर्की निवासी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल
में दाखिल कराया गया है।
दिल्ली-हिसार फ्लाइट कैंसिल
धुंध के कारण हिसार-दिल्ली फ्लाइट कैंसिल हो गई है। मौसम विभाग ने रविवार को
11 जिलों में गहरी धुंध का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र,
कैथल, करनाल, जींद, सोनीपत, रोहतक, अंबाला, भिवानी, झज्जर शामिल हैं। सुबह हिसार के
साथ सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद व अन्य जिलों में गहरी धुंध छाई रही। सुबह साढ़े 8
बजे तक शहरी और ग्रामीण इलाके धुंध के प्रभाव में दिखे। नेशनल हाईवे के साथ लोकल रूटों
पर भी वाहन चलाने में दिक्कत रही।