अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
बीजेपी सरकार पूरे मामले को जातिगत रंग देकर प्रदेश में आगजनी करवाना चाहती है: अभय सिंह चौटाला
Oct 15, 2025, 20:18 IST

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करते हुए ढांढस बंधाया। पूरे परिवार को आश्वस्त किया कि गांव और समाज बैठ कर जो भी फैसला करेंगे वे उस फैसले पर उनके साथ खड़े हैं और आधी रात को भी जरूरत पड़ेगी तो वे पहुंच जाएंगे। अभय सिंह चौटाला ने इस मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई द्वारा जांच करने की मांग की।
मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिवार और रिश्तेदारों से मिले हैं। स्वर्गीय संदीप लाठर बेहद ईमानदार व्यक्ति थे और उन्होंने कभी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री यहां बैठने आए और उनके आश्वासन के बाद भी 6 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है। अगर मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने में 6 घंटे लग गए तो यह साफ हो जाता है कि सरकार पूरे मामले में लीपापोती करना चाहती है। बीजेपी सरकार पूरे मामले को जातिगत रंग देकर प्रदेश में आगजनी करवाना चाहती है। पिछले एक साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को धर्म, मजहब और जात-पात के नाम पर बांटने और भाईचार तोडऩे के अलावा कोई काम नहीं किया। आज प्रदेश की हालत बद से बदतर कर दी है, लोग सडक़ पर आ गए हैं। प्रदेश की जनता अब बीजेपी की गंदी चालों में नहीं आने वाली और प्रदेश का भाईचारा फिर से कायम होगा
मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिवार और रिश्तेदारों से मिले हैं। स्वर्गीय संदीप लाठर बेहद ईमानदार व्यक्ति थे और उन्होंने कभी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री यहां बैठने आए और उनके आश्वासन के बाद भी 6 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है। अगर मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने में 6 घंटे लग गए तो यह साफ हो जाता है कि सरकार पूरे मामले में लीपापोती करना चाहती है। बीजेपी सरकार पूरे मामले को जातिगत रंग देकर प्रदेश में आगजनी करवाना चाहती है। पिछले एक साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को धर्म, मजहब और जात-पात के नाम पर बांटने और भाईचार तोडऩे के अलावा कोई काम नहीं किया। आज प्रदेश की हालत बद से बदतर कर दी है, लोग सडक़ पर आ गए हैं। प्रदेश की जनता अब बीजेपी की गंदी चालों में नहीं आने वाली और प्रदेश का भाईचारा फिर से कायम होगा

