Pal Pal India

अभय चौटाला बोले- एयरपोर्ट के नाम पर भूमाफिया पैदा किया डिप्टी सीएम भतीजे दुष्यंत बोले- प्रिविलेज मोशन लाएंगे

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 
 
अभय चौटाला बोले- एयरपोर्ट के नाम पर भूमाफिया पैदा किया डिप्टी सीएम भतीजे दुष्यंत बोले- प्रिविलेज मोशन लाएंगे 
चंडीगढ़, 21 फरवरी। हरियाणा बजट सत्र 2023-24 की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू के दौरान पहले प्रश्नकाल हुआ। उसके बाद शून्यकाल शुरू हो चुका है। इस चर्चा में विधायक चाचा अभय चौटाला और भतीजा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आमने-सामने हुए।
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हिसार को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम देकर सीएम मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पोस्टर छपवाए और भू माफिया खड़ा किया। गरीब किसानों की जमीनें कंपनियां बनाकर सरकार के लोगों ने कौडिय़ों के भाव में खरीद ली।
इसके जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 7200 एकड़ भूमि खरीदी है। यहां से लगती सडक़ें भी सरकारी जमीन पर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह प्रोजेक्ट भविष्य को देखते हुए कर रही है। अभय चौटाला के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि उनके पास किसी तरह के सबूत हैं तो वे लेकर आएं उसकी जांच कराई जाएगी।
अभय ने दुष्यंत पर निजी आरोप लगाए कि उनकी कंपनी ने जमीन खरीदी है। दुष्यंत ने कहा कि अगर आरोप गलत साबित हुए तो अभय चौटाला के खिलाफ वे प्रिवलेज मोशन लेकर आएंगे। इस दौरान दुष्यंत चौटाला को लेकर अभय चौटाला की शब्दावली पर स्पीकर ने एतराज किया। अभय चौटाला ने आपका मंत्री कहा तो स्पीकर ने उन्हें सम्मान का पाठ पढ़ाया और कहा कि दुष्यंत चौटाला सबके मंत्री हैं। इसी दौरान भूपेंद्र हुड्डा खड़े हुए। हुड्डा ने कहा कि समय बिताने के लिए परिवार की बात हो रही हैं।