Pal Pal India

देश की जनता की अपेक्षाओं पर भाजपा ने फेरा पानी: अभय चौटाला​​​​​​​

 कहा, भाजपा की कुनीतियों से हरियाणा में अपराधों व भ्रष्टाचार का बोलबाला
 
  देश की जनता की अपेक्षाओं पर भाजपा ने फेरा पानी: अभय चौटाला​​​​​​​
 इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने प्रदेश में इनेलो बसपा गठबंधन सरकार
बनाने की अपील की
सिरसा। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि
भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता की अपेक्षाओं पर पानी फेरा है और जनता
से किए गए किसी भी वायदू को पूरा नहीं किया। वे मंगलवार को अनाजमंडी
सिरसा में आयोजित इनेलो बसपा की संयुक्त विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे
थे। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा ने देशवासियों से वायदा
किया था कि विदेशों से काला धन लाकर हर आमजन के खाते में डाला जाएगा,
प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, कृषकों की बेहतरी के
लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा व किसानों की आय को
दुगुणा किया जाएगा, मगर उपरोक्त किसी भी वायदे को पूरा न करते हुए भाजपा
ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया। इनेलो नेता अभय
सिंह चौटाला ने कहा कि आज सरकार के निकम्मेपन से प्रदेश में अपराधों का
बोलबाला है और प्रतिदिन व्यापारियों व राजनेताओं से फिरौतियां मांगी जा
रही हैं। बेखौफ अपराधी सरेआम अपराध को जन्म दे रहे हैं मगर कानून
व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों
के समक्ष सरकार पूरी तरह से नतमस्तक नजर आती है। उन्होंने कहा कि सरकार
की गलत नीतियों का ही परिणाम है कि प्रदेशभर के स्कूलों में न तो
पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही चिकित्सालयों में चिकित्सक।
बॉक्स
प्रदेशभर में दी जाएंगी ये सुविधाएं
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर में आगामी विधानसभा
चुनावों में इनेलो बसपा सरकार के बनने के बाद जहां हरियाणा को विकास की
डगर पर दौड़ाया जाएगा वहीं प्रदेशवासियों के हितों को प्रमुखता देते हुए
उन्हें अनेक सहुलियतें दी जाएंगी। इनमें मुख्य रूप से गैस सिलेंडरों की
मुफ्त डिलीवरी की जाएगी, हर गृहिणी को रसोई चलाने के लिए क्रमश: एक जार
रुपए की राशि, बेरोजगार युवाओं के लिए 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता,
महंगे बिजली बिजली से छुटकारा दिलाने के लिए मीटर नहीं लगाए जाएंगे और
पोर्टल के माध्यम से युवाओं को छलावा देने वाली पोर्टल पद्धति को पूर्णत:
समाप्त किया जाएगा।
बॉक्स
सत्ता में आने पर लूटती है भाजपा: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला
इस विशाल जनसभा में विशेष रूप से शामिल हुए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश
चौटाला ने कहा कि जब जब भाजपा को सत्तासीन होने का अवसर मिलता है, वह देश
प्रदेश के खजाने को दोनों हाथों से लूटती है। उन्होंने जनसभा में उपस्थित
हजारों लोगों से हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान
करते हुए कहा कि यदि विगत में उन्होंने जनकल्याण व प्रदेश के हितों के
लिए कार्य किए हैं तो उन्हीं के आधार पर इनेलो बसपा को सत्तासीन करें।
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो बसपा सरकार
गठित होने के बाद युवाओं के लिए स्नातक तक शिक्षा निशुल्क की जाएगी वहीं
युवाओं को नौकरियों के लिए कहीें भटकना नहीं पड़ेगा। इनेलो सुप्रीमो ने
कहा कि सत्ता में आने पर पात्र युवाओं को उचित पदों पर बिठाया जाएगा।
बॉक्स
कांगे्रस आरक्षण विरोधी: आकाश आनंद
विशाल जनसभा में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने
कांग्रेस व भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता
राहुल गांधी दलित समाज के हितैषी बनकर झूठी सहानुभूति प्राप्त करना चाहते
हैं जबकि वास्तविकता में उन्हें इस समाज के प्रति कोई लगाव नहीं है।
उन्होंने आरोप जड़ा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है और सदैव दलित समाज को
झूठे सब्जबाग दिखाती रही है। भाजपा को भी कटघरे में खड़ा करते हुए
उन्होंने कहा कि इस शासन में एससी समाज की आजादी पर हमला बोला जा रहा है
जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आकाश आनंद ने कहा कि आज
पूरे हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन को लेकर प्रदेशवासियों में उत्साह है
और इसी उत्साह के बल पर कहा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में
प्रदेश में इनेलो बसपा की सरकार गठित होगी और विकास का एक नया युग आरंभ
होगा। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने भी संबोधित
किया और कार्यकर्ताओं से दोनों दलों की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक
पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन
चौटाला, सुनैना चौटाला, इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, धर्मवीर
नैन, गंगाराम बजाज, विनोद बेनीवाल, इनेलो प्रवक्ता महावीर शर्मा, सुभाष
नैन, रामकुमार नैन, डॉ. विनोद गोदारा, गुरविंद्र सिंह गिल, मोहनलाल
झोरड़, प्रदीप मेहता एडवोकेट, मनोहरलाल मेहता, राजेंद्र झोरड़, रणधीर
जोधकां, गोपी सैनी, बसपा के हरियाणा, पंजाब चंडीगढ़ प्रभारी रणधीर
बेनीवाल, लीलूराम आसाखेड़ा, भूषण बरोड़, गुरदीप सिंह, पन्नालाल सहित
अनेेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
बॉक्स
चौधरी देवीलाल जयंती पर मुख्यातिथि होंगी बसपा सुप्रीमो मायावती
अनाजमंडी में इनेलो बसपा की जनसभा से पूर्व विश्रामगृह में मीडिया से
रूबरू होते हुए इंडिया नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह
चौटाला ने कहा कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती 25
सितंबर को जींद के उचाना हलके में सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी जिसमें न
केवल हरियाणा बल्कि अन्य प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में आमजन
कार्यक्रम में शरीक होकर चौधरी देवीलाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित
करेंगे। उन्होंने कहा कि इस जयंती समारोह में मुख्यातिथि उत्तरप्रदेश की
पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती होंगी। इस अवसर पर उनके साथ
बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि
प्रदेशभर में इनेलो बसपा गठबंधन ने हरियाणा की राजनीति को नई दिशा दी है
और लोगों के आशीर्वाद से हरियाणा के वास्तविक विकास के लिए दोनों दलों की
संयुक्त सरकार हरियाणा में सत्तासीन होगी।