Pal Pal India

आप कार्यकर्ताओं को मिल रही है पुलिस से धमकियां: अनुराग ढांडा

 
 आप कार्यकर्ताओं को मिल रही है पुलिस से धमकियां: अनुराग ढांडा
 चंडीगढ़, 06 फरवरी।  आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने मंगलवार को बयान जारी कर खट्टर सरकार पर सात फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी को के आह्वान पर हरियाणा के युवा सात फरवरी को मुख्यमंत्री खट्टर के आवास पर करनाल पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे सवाल उठाएंगे कि जो रोजगार युवाओं के लिए हरियाणा में होना चाहिए था वो कहां है? दो लाख सरकारी नौकरी खाली क्यों पड़ी हैं? लेकिन पता नहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर हरियाणा के युवाओं से इतना क्यों डरते हैं। उन्होंने कहा सीएम खट्टर युवाओं के सवालों से इतना डरते हैं कि उनके सवालों का सामना करने की बजाय अभी से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरे हरियाणा भर में पुलिस से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं कि उनको करनाल प्रदर्शन में नहीं जाना है और मुख्यमंत्री से सवाल नहीं पूछना है। पुलिस वाले ही हमें सूचना दे रहे हैं कि कल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को करनाल नहीं पहुंचने दिया जाएगा, पुलिस रास्ते में ही गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री खट्टर से पूछना चाहता हूं कि आपको युवाओं के सवालों से इतना डर क्यों लगता है? आपने खुद ही कहा था कि साल 2023 में 50,000 नौकरियां देंगे। हरियाणा के युवा आपसे वही हिसाब मांगने तो आ रहे हैं। यदि आपके पास हिसाब है तो वो निकाल कर दे दीजिए, यदि आपने नौकरी नहीं दी तो युवा को सवाल पूछने का अधिकार तो है। उन्होंने कहा युवा पूछना चाहता है कि हरियाणा में बार बार पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? जो दो लाख सरकारी नौकरियां पड़ी हैं उनको क्यों नहीं भरते? ग्रुप सी और डी की जो 50,000 नौकरी देने की बात आपने की थी वो कहां है? ग्रुप सी का मामला अभी भी कोर्ट में फंसा है, सरकार अर्ली हायरिंग क्यों नहीं करवाती? मुख्यमंत्री खट्टर को इन सभी सवालों का जवाब देना पड़ेगा। यदि आज जवाब देंगे तो हरियाणा के युवाओं को स्थिति स्पष्ट होगी, नहीं तो हरियाणा का युवा ये ठान चुका है कि खट्टर हो या मोदी इस बार वोटिंग रोजगार पर होगी।