Pal Pal India

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंका मोदी-अडानी का पुतला

 
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंका मोदी-अडानी का पुतला

पानीपत,  5 फरवरी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जीटी रोड पर मोदी-अडानी का पुतला फूंका। महिला नेता रीतू अरोड़ा के साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार और मोदी अडानी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि खट्टर सरकार कर्मचारियों के पेंशन के पैसे और जनता की खून पसीने की मेहनत की कमाई के पैसे को अडानी की कंपनियों में लगाकर डुबोने में लगी है। उन्होंने कहा कि अडानी के कंपनियों के करीब 9 लाख करोड़ के शेयर डूब चुके है। इसका सीधा असर आम जनता की खून पसीने के कमाई पर हुआ है। सरकार ने एसबीआई, एलआईसी और अन्य बैंकों में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को अडानी की कंपनियों में लगा कर डूबो दिया। केंद्र सरकार की शह पर अडानी ने अरबों खरबों की काली कमाई की। उन्होंने कहा कि सरकार ने छोटे व्यापारियों को नुकसान कर अडानी को फायदा पहुंचाया। बीजेपी सरकार में छोटे व्यापारियों को धमकी देकर पैसा वसूला जाता है। वहीं अडानी जैसी बड़ी कंपनियों को लाखों करोड़ों का लोन दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्थानीय स्तर पर छोटे व्यापारियों के उद्योग धंधों को पीएनजी में बदलने के लिए आर्थिक सहायता करनी चाहिए। वहीं सेक्टर 25 के डंपिंग ग्राउंड की सफाई करवानी चाहिए। निगम के भ्रष्टाचार से ने पूरे पानीपत शहर को डंपिंग ग्राउंड बना दिया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता प्रवीण प्रभाकर गौड़, नवीन जून, प्रमोद गुप्ता, अनिल पांडे और शिव अरोड़ा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

a