Pal Pal India

रात को तेज आंधी ने मचाई तबाही, बिजली के खंभे और पेड़ टूट कर गिरे, गुल रही बिजली

 
  रात को तेज आंधी ने मचाई तबाही, बिजली के खंभे और पेड़ टूट कर गिरे, गुल रही बिजली
फतेहाबाद, 11 मई  फतेहाबाद में शुक्रवार देर रात आए तेज आंधी ने जमकर तबाही मचाई। सड़कों पर पेड़ टूट कर गिर गए, बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर गिरने से पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप हो गई। आंधी के साथ हुई तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलों को ओर बढ़ा दिया। बिजली के खंबे टूटकर गिरने से रातभर बिजली गुल रही। इसके अलावा तेज आंधी के कारण दुकानों के बाहर लगे बोर्ड व होर्डिंग्स भी उड़ गए। फतेहाबाद अनाज मण्डी में गेहूं उठान का काम सुस्त होने के कारण लाखों बोरी गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है। ऐसे में रात को हुई बारिश के कारण यह सारा गेहूं भी भीग गया।
शुक्रवार देर रात अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते तेज आंधी शुरू हो गई। तेज आंधी के कारण छतों पर पड़े टीन उड़कर सड़कों पर जा गिरे। भट्टू रोड पर लाइफ केयर अस्पताल के पास एक टीन का शेड नीचे खड़ी कार पर जा गिरा जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। शहर के भट्टू रोड, अनाज मण्डी के पीछे, गीता मंदिर रोड, मॉडल टाऊन, जवाहर चौक, डीएसपी रोड, पुराना बस स्टैण्ड के पास सहित अनेक स्थानों पर तेज आंधी-तूफान से बिजली के खंभे टूट कर जमीन पर जा गिरे। एक अनुमान के अनुसान इस अंधड़ के कारण शहर में 20 से अधिक बिजली के खंभे टूटे हैं। खंभे व तारें टूटने से फतेहाबाद शहर में बिजली गुल हो गई। तूफान रुकने के बाद बिजली कर्मचारी रात को ही बिजली लाइनों को दुरूस्त करने के काम में जुट गए। रात को करीब 5 घंटे बाद शहर के कुछ इलाकों में तो बिजली की सप्लाई बहाल हो गई लेकिन कुछ इलाकों में शनिवार दोपहर तक बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई थी और बिजली कर्मचारी काम पर जुटे थे। जिले में तेज आंधी से कितने पेड़ व पोल टूटे हैं संबंधित विभाग आज इसका आंकलन कर रहा है। इसके अलावा तूफान के कारण सड़कों पर पेड़ टूट कर गिरने से यातायात व्यवस्था भी काफी प्रभावित हुई।
बारिश के कारण शुक्रवार रात को जहां मौसम ठंडा रहा वहीं शनिवार दोपहर को निकली तेज धूप के कारण लोगों के पसीने छूटते नजर आए। इस बारिश से किसानों द्वारा की गई नरमा फसल की ताजा बिजाई कुरंड हो गई है। अब किसानों को नरमा की दोबारा बिजाई करनी पड़ेगी जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होगा।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 12 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा तथा इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है।