जट्ट भाईचारा वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठित
-जट्ट भाईचारा वेलफेयर एसोसिएशन के बलविंदर सिंह औलख प्रधान, धर्मेंद्र सिंह ढिल्लों सचिव व मास्टर मुख्तार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए: हरदेव सिंह भुल्लर
Dec 30, 2025, 13:55 IST

सिरसा 30 दिसंबर जट्ट भाईचारा वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव बच्चन सिंह ढींडसा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को प्रधान हरदेव सिंह भुल्लर की अध्यक्षता में सिरसा के निजी होटल में मीटिंग हुई, जिसमें सर्वसम्मति से स. बलविंदर सिंह औलख को प्रधान, स. धर्मेंद्र सिंह ढिल्लों को सचिव व मास्टर मुख्तार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। प्रधान हरदेव सिंह भुल्लर ने जट्ट भाईचारा के सभी मेंबरों का धन्यवाद करते हुई कहा कि सभी ने उनके कार्यकाल में भरपूर सहयोग दिया है, जिससे अपने जट्ट भाईचारे का नाम बड़ा हुआ है। उन्होंने जट्ट भाईचारा की नई बनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि वाहेगुरु हमारे भाईचारे को अपने समाज के कार्यों के लिए शक्ति, एकता व आपस में प्यार बक्शे, ताकि हम अपने समाज के लिए आगे बढक़र कार्य करते रहें। कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह भिंडर ने पिछले 2 सालों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सचिव बच्चन सिंह ढींडसा ने पिछले 2 सालों में किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि भाईचारा के सभी सदस्यों के सहयोग से हर छमाही को घर दी सब्जी घर दा दूध स्लोगन के तहत गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में अमावस्या पर सब्जियों के बीज बांटे गए। मेडिकल चेकअप कैंप, खून दान कैंप, भाईचारा के मेंबर स्वर्गीय जीत सिंह थिराजिया की याद में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब करवाए गए। अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। भाईचारा की चढ़दी कलां के लिए गुरुद्वारा चोरमार साहिब में श्री अखंड पाठ करवाए गए। इसके अलावा अनेक कार्य भाईचारा की टीम ने किये। सभी मेंबरों ने हरदेव सिंह भुल्लर की अध्यक्षता में पिछले दो सालों में किए कार्यों की प्रशंसा की। नए चुने गए प्रधान बलविंदर सिंह औलख ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी मेंबरों के सहयोग से जट्ट भाईचारा के समाज भलाई कार्यों को जारी रखते हुए भाईचारे को और आगे बढ़ाएंगे। नए चुने गए सचिन धर्मंेद्र सिंह ढिल्लों व कोषाध्यक्ष मास्टर मुख्तार सिंह ने उनको दी गई जिम्मेदारी के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मीटिंग में हरदीप सिंह सरकारिया, संत प्रकाश सिंह, लखविंदर सिंह औलख, भूपेंद्र सिंह पन्नीवालिया, नवी सरकारिया व सुखजिंदर सिंह सिद्धू ने अपने विचार रखे। इस मीटिंग में मेहमान जगदीप सिंह गिल (मैनेजर इंडियन बैंक चेन्नई) ने विशेष रूप से शिरकत की। मीटिंग में छिद्रपाल सिंह, कुलवंत सिंह, गुरजंट सिंह, परमजीत सिंह, जगविंदर सिंह, लखबीर सिंह, सुखपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, नवदीप सिंह, जसपाल सिंह आदि मेंबर शामिल रहे।

