Pal Pal India

सडक़ किनारे ट्रांसफार्मर से टकराई कार में लगी आग

चालक जिंदा जला, बाहर नहीं निकल पाया 
 
सडक़ किनारे ट्रांसफार्मर से टकराई कार में लगी आग  

सोनीपत, 2 मार्च। रोहतक हाईवे पर आज तडक़े एक कार सडक़ किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई। टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। हादसे में चालक कार के अंदर ही जिंदा जल गया।

आसपास के ग्रामीणों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया और आग पर काबू पाया। कार में जले चालक की पहचान नहीं हो सकी है। कार दिल्ली नंबर की थी। कार में सीएनजी किट लगी होने का अंदेशा है।

बाहर नहीं निकल पाया चालक
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव बैंयापुर के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई है। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। जिससे कार चालक बाहर नहीं निकल सका। आग इतनी तेजी से लगी कि चालक को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। वह अंदर ही जिंदा जल गया।

आसपास के लोग पहुंचे
आग लगने का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाई। हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर थाना सोनीपत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है। कार के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

पहचान के बाद ही पता चलेगा: थाना प्रभारी
सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने कहा कि मृतक चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है। मृतक के परिजनों का पता लगाकर जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद ही पता लग सकेगा कि कार सवार कहां जा रहा था। शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।