Pal Pal India

स्कूल में युवा संसद का आयोजन

 देश की ज्वलंत समस्याओं को युवा संसद में किया प्रस्तुत
 
स्कूल में युवा संसद का आयोजन
सिरसा, 18 नवंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला खुर्द में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एससीईआरटी गुरुग्राम की ओर से मॉनिटरिंग के लिए रोशन कंबोज प्रवक्ता डाइट डिंग,  सुभाष पारीक प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां व जगदीश बराच प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ किया गया। मॉनिटरिंग टीम का विद्यालय की ओर से विद्यालय के इंचार्ज सुखदेव सिंह प्रवक्ता पंजाबी ने स्वागत किया। युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों द्वारा सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए कश्मीर मे धारा 370 तोडऩे, यूक्रेन में पढ़ रहे मेडिकल के बच्चों की समस्याओं, खाद्यान्न की समस्याओं, किसानों की समस्याओं, रक्षा सेवाओं, बेरोजगारी, महंगाई व ज्वलंत मुद्दों इत्यादि पर सत्तापक्ष एवं विपक्ष में जबरदस्त बहस हुई और सभापति प्रियंका रानी की उपस्थिति मे सत्तापक्ष में प्रधानमंत्री विंकल, रक्षामंत्री रचना, गृहमंत्री प्रिया, विदेशमंत्री सोनल, कृषि मंत्री अभिमन्यु, स्वास्थ्य मंत्री अंजनी, पर्यटन मंत्री अंशदीप, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुनीता के इलावा अन्य विभागीय मंत्रियों और विपक्ष में सांसद आरजू, मंजू, रीतू, हरदीप, मनदीप कौर, जन्नत, पलक,वंशिका, वंचिका, सेजल व कंवरजीत के रूप में अभिनय कर रहे बच्चों द्वारा विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों पर जवाब दिए गए।
इस अवसर पर युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्णतया संसद भवन में जिस प्रकार सत्तापक्ष व विपक्ष की प्रश्नकाल के दौरान सवाल-जवाब व बहस होती है ठीक उसी प्रकार की कार्यप्रणाली देखने की मिली व संपूर्ण सेटअप व वातावरण संसद भवन जैसा बनाया गया था । मंच संचालन कर रहे मदन वर्मा प्रवक्ता हिंदी ने बताया कि पहली युवा संसद प्रतियोगिता का आरंभ 1966-67 में आयोजित हुआ था। 1978 में युवा सांसद योजना को दिल्ली व आसपास चयनित केंद्रीय विद्यालयों तक विस्तारित किया गया। राष्ट्रीय युवा सांसद युवाओं की संसदीय और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ से लैस करने के लिए एक अभिनव कार्यक्रम है। कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत राजकुमार मैहता प्रवक्ता संस्कृत ने उपस्थित मॉनिटरिंग टीम व समस्त अभिनय कर रहे बच्चों को सफल आयोजन की  हार्दिक बधाई दी व धन्यवाद किया।