नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग में वार्ड नंबर 21 सबसे स्वच्छ
Sat, 31 Dec 2022

रोहतक, 31 दिसंबर। रोहतक में नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का आंकलन किया गया। इस दौरान स्कूल, अस्पताल, होटल, आरडब्ल्यूए, मार्केट व पार्क आदि को रैंकिंग दी गई। स्वच्छता के क्षेत्र में सामान्य अस्पताल फिर से पहले नंबर पर आया है। ये रैंकिंग नगर निगम द्वारा करवाई गई, जिसके बाद सामान्य अस्पताल को ये उपलब्धि मिली है। वहीं वार्ड 21 भी सफाई क्षेत्र में अव्वल रहा है।
सिविल हॉस्पिटल रोहतक
इतना ही नहीं शहर में सफाई के मामले में पहला स्थान हासिल करने वालों में होटल महाराजा, मॉडल स्कूल, हम और आप सोशल वेलफेयर सोसायटी, डीपार्क एसोसिएशन, मानसरोवर पार्क शामिल हैं। स्वच्छता के मामले में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए नगर निगम द्वारा ये रैंकिंग करवाई गई। इसके तहत शहर के स्कूल, अस्पताल, होटल, आरडब्ल्यूए एनजीओ, मार्केट एसोसिएशन व पार्कों की रैंकिंग करवाई गई। इस दौरान पाया कि वार्ड नंबर 21 सबसे साफ-सुथरा है। वहीं मानसरोवर पार्क व डी-पार्क मार्केट में सफाई की व्यवस्था सबसे बेहतर पाई गई। अस्पतालों की बात करें तो सिविल अस्पताल, हम और आप सोशल वेलफेयर सोसायटी ने पहली रैंकिंग हासिल की। इधर, मॉडल स्कूल व महाराजा होटल पहले स्थान पर रहे।
मॉडल स्कूल रोहतक
स्वच्छता के मामले में दूसरे नंबर पर होली हार्ट और तीसरे नंबर पर एपेक्स हॉस्पिटल रहा। इसी तरह से होटलों में रिवोली होटल दूसरे, द पार्क क्वीन तीसरे स्कूलों में पठानिया पब्लिक स्कूल दूसरे, एमडीएन तीसरे, रोटरी क्लब ने दूसरा, आरडब्ल्यूए सेक्टर 3 ने तीसरा, पालिका बाजार एसोसिएशन दूसरे गोहाना अड्डा एसोसिएशन तीसरे, ताऊ देवीलाल पार्क दूसरे, सिटी पार्क ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महाराजा होटल रोहतक
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की दिशा- निर्देशानुसार स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ होटल, स्वच्छ आरडब्ल्यूए स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ पार्क की रैंकिंग करवाई गई व सफाई सैनिकों को सम्मानित किया गया। आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन की दिशा-निर्देशानुसार ये कार्य किया गया है। इस बारे में नगर निगम की टीम को पूर्व में निर्देश दिए जा चुके थे कि वे शहर में निरीक्षण कर स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ होटल, स्वच्छ आरडब्ल्यूए स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ पार्क आदि की रैकिंग करना सुनिश्चित करें।
सफाई सैनिकों को किया गया सम्मानित
सफाई सैनिकों को सम्मानित भी किया गया है। इसका उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाना है। नगर निगम द्वारा शहर के सफाई कार्य कर रहे अंकित, जतिन, सौरव, सिंटू, अमित, सतपाल, पवन, संजय, योगेश, सुरेंद्र को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं कर्मचारियों को पूर्ण लग्न से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आगे भी नगर निगम द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया।
सिविल हॉस्पिटल रोहतक
इतना ही नहीं शहर में सफाई के मामले में पहला स्थान हासिल करने वालों में होटल महाराजा, मॉडल स्कूल, हम और आप सोशल वेलफेयर सोसायटी, डीपार्क एसोसिएशन, मानसरोवर पार्क शामिल हैं। स्वच्छता के मामले में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए नगर निगम द्वारा ये रैंकिंग करवाई गई। इसके तहत शहर के स्कूल, अस्पताल, होटल, आरडब्ल्यूए एनजीओ, मार्केट एसोसिएशन व पार्कों की रैंकिंग करवाई गई। इस दौरान पाया कि वार्ड नंबर 21 सबसे साफ-सुथरा है। वहीं मानसरोवर पार्क व डी-पार्क मार्केट में सफाई की व्यवस्था सबसे बेहतर पाई गई। अस्पतालों की बात करें तो सिविल अस्पताल, हम और आप सोशल वेलफेयर सोसायटी ने पहली रैंकिंग हासिल की। इधर, मॉडल स्कूल व महाराजा होटल पहले स्थान पर रहे।
मॉडल स्कूल रोहतक
स्वच्छता के मामले में दूसरे नंबर पर होली हार्ट और तीसरे नंबर पर एपेक्स हॉस्पिटल रहा। इसी तरह से होटलों में रिवोली होटल दूसरे, द पार्क क्वीन तीसरे स्कूलों में पठानिया पब्लिक स्कूल दूसरे, एमडीएन तीसरे, रोटरी क्लब ने दूसरा, आरडब्ल्यूए सेक्टर 3 ने तीसरा, पालिका बाजार एसोसिएशन दूसरे गोहाना अड्डा एसोसिएशन तीसरे, ताऊ देवीलाल पार्क दूसरे, सिटी पार्क ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महाराजा होटल रोहतक
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की दिशा- निर्देशानुसार स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ होटल, स्वच्छ आरडब्ल्यूए स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ पार्क की रैंकिंग करवाई गई व सफाई सैनिकों को सम्मानित किया गया। आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन की दिशा-निर्देशानुसार ये कार्य किया गया है। इस बारे में नगर निगम की टीम को पूर्व में निर्देश दिए जा चुके थे कि वे शहर में निरीक्षण कर स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ होटल, स्वच्छ आरडब्ल्यूए स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ पार्क आदि की रैकिंग करना सुनिश्चित करें।
सफाई सैनिकों को किया गया सम्मानित
सफाई सैनिकों को सम्मानित भी किया गया है। इसका उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाना है। नगर निगम द्वारा शहर के सफाई कार्य कर रहे अंकित, जतिन, सौरव, सिंटू, अमित, सतपाल, पवन, संजय, योगेश, सुरेंद्र को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं कर्मचारियों को पूर्ण लग्न से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आगे भी नगर निगम द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया।