Pal Pal India

स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को किया नशे के प्रति जागरूक

 
स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को किया नशे के प्रति जागरूक

पल पल न्यूज: सिरसा, 8 जनवरी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरा ढिल्लों में सात दिवसीय कैम्प के अंतिम दिन नशा मुक्ति पर गांव में नशे के खिलाफ एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली स्कूल प्राचार्य ओमप्रकाश की अध्यक्षता एनएसएस प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जानकारी देते हुए बताया कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। नशे के कारण समाज का ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो रहा है। खासकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आकर अपना भविष्य खराब कर रही है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को भी समय-समय पर अपने बच्चों की सुध लेनी चाहिए, ताकि उन्हें ये पता लग सके कि उनका बच्चा स्कूल या कॉलेज नियमित रूप से जा रहा है या नहीं। वह किसी गलत संगत में तो नहीं पड़ गया है, जिससे की समय रहते वे अपने बच्चों को संभाल सकें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की जरा सी जागकरूता अपने बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से रोक सकती है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी हाथ में लिए स्लोगनों से ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक किया और ग्रामीणों से नशे के खिलाफ अभियान चलाकर इसका जड़मूल से खात्मा करने का संकल्प लिया।