Pal Pal India

चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 
चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रोहतक, 17 जनवरी। रोहतक पुलिस के एवीटी स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों से चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल बरामद किए गए हंै। आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया। अदालत के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी एवीटी स्टाफ उप.नि. गोर्धन सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को सैनीपुरा रोहतक निवासी अमन की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में धारा 379 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि अमन इबोला क्लब मॉडल टाउन में जॉब करता है। दिनांक 13/14 जनवरी की रात को करीब 8 बजे अमन अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी जॉब पर इबोला गया। अमन ने अपनी मोटरसाइकिल को इबोला के बाहर खड़ा कर दिया। रात करीब 2 बजे अमन को मोटरसाइकिल नहीं मिली। अज्ञात युवक मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया।
मामले की जांच एवीटी स्टाफ स.उप.नि. सुनील द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच 16 जनवरी को आरोपी कर्मबीर उर्फ मांगे पुत्र होशियार व विशाल उर्फ तोलू पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण बलियाना को आईएमटी एरिया से गिरफ्तार किया गया है। दौराने जांच सामने आया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपियों ने सन् 2019 मे मोटरसाइकिल चोरी की अन्य दो वारदातों को अंजाम दे रखा है।