Pal Pal India

उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक व परिचालक को 3 युवकों ने लूटा

पश्चिम बंगाल से सांपला लेकर आए थे चायपत्ती 
 
उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक व परिचालक को 3 युवकों ने लूटा
रोहतक, 31 दिसंबर। रोहतक के गांव भैसरु कलां गांव में उत्तर प्रदेश के रहने वाले चालक व परिचालक को तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लूट लिया। पीडि़त ट्रक में पश्चिम बंगाल से चाय पत्ती लेकर आए थे और सांपला जा रहे थे। बीच रास्ते में तेल खत्म होने के कारण ट्रक खड़ा करना पड़ा। इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया।
उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव मधुपुरा निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। उसके साथ परिचालक हरजीत काम करता है। वह 27 दिसंबर को अपनी गाड़ी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लेकर चला था। उसमें चाय पत्ती भरी हुई थी। वह अपने ट्रक को लेकर सांपला आ रहा था।
तेल खत्म होने पर खड़ा किया ट्रक
उसने बताया कि 31 दिसंबर की रात को वह रोहतक के गांव भैसरु कलां के अड्डे पर पहुंचा। वहां ट्रक का तेल समाप्त हो गया, जिस कारण उसे ट्रक खड़ा करना पड़ा। उसने अपने ट्रक को सडक़ के एक साइड में लगाया और खड़ा कर दिया। वहीं दोनों चालक व परिचालक रात को ट्रक में सो गए।
मोटरसाइकिल पर आए तीन युवक
राहुल ने कहा कि शनिवार सुबह एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आए। उनमें से दो युवक मोटरसाइकिल से उतरे और उसके पास ट्रक में आ गए। उन्होंने पहले खुद को दुकानों का मालिक बताकर ट्रक हटाने के लिए कहा। वहीं दोनों युवक ट्रक की खिडक़ी खोलकर ऊपर चढ़ गए।
7 हजार व मोबाइल छीना
उक्त युवकों ने पहले तो पीने के लिए बीड़ी मांगी। इसी बीच एक युवक ने पिस्तौल निकाली और उसकी कनपटी पर तान दी। पिस्तौल के दम पर आरोपी युवकों ने उससे 7 हजार रुपए व परिचालक हरजीत का मोबाइल फोन छीन लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामला किया दर्ज
जांच अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।