Pal Pal India

शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल में टच हाइट क्विज कंपटीशन का आयोजन

11वीं कक्षा की हरमनप्रीत रही प्रथम,  विजेताओं मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत
 
शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल में टच हाइट क्विज कंपटीशन का आयोजन

सिरसा, 19 नवंबर। शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल में छात्राओं को प्रतिभावान बनाने के लिए  टच हाइट क्विज कंपटीशन वन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की 869 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक साधुराम ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इंसां ने की। कार्यक्रम की शुरूआत डीएसपी साधुराम व प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया ने दीप प्रज्वलित करके किया। क्विज कंपटीशन में 11वीं कक्षा की हरमनप्रीत प्रथम, दीक्षा द्वितीय व मन्नत व विधि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा 5100, 3100 व 2100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सुजाता, अंजली, अर्पण, सिमरन, प्रियंका, समायरा को 1100-1100 रुपए व 39 छात्राओं को 500-500 व 66 छात्राओं को 250-250 रुपए के नगद पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक साधु राम ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ताकि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकें और उनमें सफलता हासिल कर सके। डीएसपी ने पुलिस लाइन में होने वाली मैराथन दौड़ के लिए भी बच्चों को आमंत्रित किया। प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया ने बताया कि  टच हाइट क्विज कंपटीशनÓ करने का उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। आज के इस कंपटीशन के दौर में विद्यार्थी केवल किताबी शिक्षा ग्रहण करके कुछ नहीं कर सकते। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना हमारा मकसद है, ताकि छात्राएं ऊंचाइयों को छुएं। उन्होंने कहा कि  टच हाइट क्विज कंपटीशन आज के तकनीकी युग में बच्चों को नया लर्निंग वातावरण देगा। उन्होंने साथ में यह भी बताया कि बच्चों के मोटिवेशन के लिए विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत बुद्धि जनों के द्वारा बच्चों को जीवन के प्रति मोटिवेट किया जाएगा। इस अवसर पर डा. एसबी आन्नद इन्सां सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।