Pal Pal India

जेसीडी शिक्षण कॉलेज में तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

 
 जेसीडी शिक्षण कॉलेज में तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम आयोजित
सिरसा, 11 जनवरी। जननायक चौ. देवीलाल शिक्षण कॉलेज सिरसा में भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 
इस प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश द्वारा की गई। इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता के इलावा शिक्षा निदेशालय एनसीटी दिल्ली से विशेष शिक्षा शिक्षक सैफाली कश्यप, स्पेशल एजुकेटर गीता कथूरिया के इलावा सुशील जांगड़ा, लवलीन शर्मा उपस्थित हुए।
प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी दिव्यांग बालकों को भी नियमित रूप से सभी गतिविधियों में अपने साथ जोड़ें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रो. कुलदीप सिंह ढींडसा ने जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और सभी प्रतिभागियों व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की। डॉ. निशा ने संबोधित करते हुए कहा कि विकलांगता के शिकार बच्चे सबसे अधिक संवेदनशील समूह के होते हैं और उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत होती है। विकलांग बच्चों की देखभाल सुरक्षा के अधिकार को सुनिश्चित किया जाना चाहिए दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ विशेष पुनर्वास सेवा को शामिल किया जाना चाहिए व गंभीर विकलांगता के शिकार बच्चों के लिए विकास के अधिकार, विशेष आवश्यकता, देखभाल व सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। 
इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन गीता कथूरिया ने दिव्यांग बच्चों के शीघ्र हस्तक्षेप के बारे में विस्तार से बताया। रिसोर्स पर्सन डॉ. शेफाली ने निजी शैक्षणिक कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। रिसोर्स पर्सन सुशील जांगड़ा ने व्यक्तिगत परिवार सहायता सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के को ऑर्डिनेटर मदनलाल ने सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम के अंत में राजपवन ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।