Pal Pal India

कंप्यूटर क्षेत्र में भी है करियर की अपार संभावनाएं: ममता

 
 कंप्यूटर क्षेत्र में भी है करियर की अपार संभावनाएं: ममता
सिरसा, 5 जनवरी। कंप्यूटर क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए युवा इसमें अपना भाग्य आजमा सकते हंै। पढ़ाई के साथ-साथ वे ऑफलाइन व ऑनलाइन काम कर अपना स्वयं का खर्च बखूबी निकाल सकते हैं। ये कहना है कि ऐलनाबाद में स्थित रॉयल इंस्टीट्यूट कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की डायरेक्टर ममता शर्मा का। 
उन्होंने केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के साथ मिलकर नववर्ष की खुशियां सांझा की। डायरेक्टर ममता शर्मा ने युवाओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और उन्हें नशे से बचने का संदेश दिया। ममता शर्मा ने प्रशिक्षणरत युवाओं को अच्छी मेहनत से पढ़ाई कर जिदंगी में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने अनेक रोजगारपरक कंप्यूटर कोर्सिज के बारे में भी बताया। इस दौरान सेंटर पर युवाओं में म्यूजिक डांस प्रतियोगिता व कुछ खेल गतिविधियां करवाई गई, जिसमें युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। 
प्रतियोगिता में पहले-दूसरे व तीसरे स्थान पर आए युवाओं को डायरेक्टर ममता शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डायरेक्टर ममता शर्मा ने सेंटर पर करवाए जाने वाले कोर्सिज जैसे एनटीटी, एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा, टाइपिंग, वेब डिजाइन, सी, सी ++ लेंग्वेज, टैली, कोरल ड्रा, पेज मेकर, फोटोशॉप, गूगल ड्राइव के साथ-साथ यूनिवर्सिटी कोर्सिज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि ये सभी कोर्सिज रॉयल इंस्टीट्यूट पर करवाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ नव वर्ष पर एडमिशन लेने वाले युवाओं को कंप्यूटर कोर्स पर 25 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है।