Pal Pal India

लायन बलविंदर सिंह औलख व जोन चेयरमैन लायन राजेश नरूला के मार्ग दर्शन में लायंस क्लब सिरसा आस्था द्वारा आयोजित की गई यात्रा यादगार व बेमिसाल रही

 
 लायन बलविंदर सिंह औलख व जोन चेयरमैन लायन राजेश नरूला के मार्ग दर्शन में लायंस क्लब सिरसा आस्था द्वारा आयोजित की गई यात्रा यादगार व बेमिसाल रही

लायन बलविंदर सिंह औलख व जोन चेयरमैन लायन राजेश नरूला के मार्ग दर्शन में लायंस क्लब सिरसा आस्था द्वारा लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में दिनाँक 11-01-2023 की गंगा ग्रीन्स रिसोर्ट, सिरसा में क्लब प्रधान लायन राकेश बजाज की अध्यक्षता में पारिवारिक स्नेह:मिलन कार्यक्रम व जनपद प्रांतपाल लायन सतपाल गोयल जी की टीम सहित आयोजित की गई यात्रा यादगार व बेमिसाल रही।

समाहरोह में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष  लायन सतपाल गोयल जी विशिष्ठ अतिथि प्रथम जनपद उप प्रांतपाल लायन अशोक मनचंदा जी, चीफ एडवाइजर प्रांतपाल टीम लायन चन्द्रशेखर मेहता जी,एल.सी.ई.एफ कॉर्डिनेटर लायन हरदीप सरकारिया जी, जनपद सचिव लायन सतीश जग्गा जी, प्रोटोकॉल अधिकारी  लायन विशाल वढेरा जी, एडिशन कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन मदन मेहता जी, जनपद स्पोक्सपर्सन लायन भीम भुड्डी जी, रिजिन चेयरमैन लायन संदीप चुघ जी , ज़ोन चेयरमैन लायन राजेश नरूला जी व लायंस क्लब दिल्ली से आये हुए लायन महेश बंसल, लायन संजीव गौतम ने विशेष तौर से कार्यक्रम में शिरकत की। 

 वरिष्ठ लायन व जनपद अधिकारी लायन बलविंद्र सिंह औलख ने मंच का संचालन बखुबी से किया । कार्यक्रम के परियोजना अधिकारी लायन हरबंस कामरा ने कार्यक्रम का निपुणता से संचालन किया। 
प्रधान लायन राकेश बजाज ने अधिकारियों व क्लब सदस्यों का गर्म जोशी पुर्ण स्वागत किया। 
क्लब सदस्यों द्वारा  आये हुए जनपद अधिकारियों का पटका पहना कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में लायन बलविंदर सिंह औलख द्वारा लायन्स में वितरण हेतु प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का    प्रांतपाल लायन सतपाल गोयल व डिस्ट्रीक्ट के वरिष्ठ नेतृत्व के करकमलों द्वारा विधिवत रुप से विमोचन करवाया गया।  क्लब के सैकेट्री लायन प्रदीप बजाज ने अपने सम्बोधन में चालू वर्ष में क्लब द्वारा लगाए गए बेमिसाल सेवा कार्य के प्रोजेक्ट्स एवम जन जागरूकता के लिए किए गए अभियान का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जनपद प्रांतपाल लायन सतपाल गोयल जी ने मंच से  नेकी सर्वोपरि के आधार पर अपने सम्बोधन में  क्लब के जनकल्याण में किये गए कार्य की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुये, क्लब के सदस्य लायन बलविंद्र सिंह औलख , लायन रणजीत सिंह टक्कर, लायन हरबंस कामरा को लायन पिन व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया व जोन चेयरमैन लायन राजेश नरूला को इंटरनेशनल ब्लड बैंक की विशेष लायन पिन लगा कर सम्मानित किया  ।क्लब के अन्य सदस्यों को नेकी सर्वोपरि की लायन पिन लगाकर व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया, आये हुए सभी अथिति गणो ने मंच से अपने अपने संबोधन से  सभा को मंत्रमुग्ध किया। 
 लायंस क्लब आस्था परिवार के साथ जनपद प्रांतपाल लायन सतपाल गोयल जी ने अग्नि प्रज्वलित कर लोहड़ी पर्व की शुरूवात की व पवित्र अग्नि में सभी ने रीतिरिवाजों के अनुसार तिल डाल कर मंगलकामनाये की।अतिथि लायन लेडी सुखबीर कौर सरकारिया ने सभी आस्था लायन लेडीज़ को उपहार दे कर सम्मनित किया ।
  लायंस क्लब सिरसा आस्था के सभी सदस्य,  लायन राकेश बजाज - लायन लेडी मोनिका बजाज, लायन प्रदीप बजाज- लायन लेडी पूजा बजाज, लायन डॉ. राजेश गोदारा - लायन लेडी रवीना गोदारा, लायन बलविंद्र सिंह औलख - लायन लेडी गुरमीत कौर औलख, लायन राजेश नरूला - लायन लेडी सिम्मी नरूला,  लायन हरबंस कामरा - लायन लेडी गीता कामरा, लायन प्रमोद राणा - लायन लेडी सीमा राणा , लायन गुरभेज देयोल - लायन लेडी सरबजीत देयोल, लायन रंजीत सिंह टक्कर , लायन अशोक माहेश्वरी - लायन लेडी मनीषा महेश्वरी, लायन वकील चंद - लायन लेडी राधा रानी , लायन सुनील कुमार यादव - लायन लेडी रेणु यादव, व लायन आस्था परिवार के बच्चो ने भी शिरकत की ।