Pal Pal India

युवाओं के आत्मबल से देश बनेगा विश्वगुरु: जेपी दलाल

 
युवाओं के आत्मबल से देश बनेगा विश्वगुरु: जेपी दलाल

रोहतक, 18 नवंबर (दर्शन अरोड़ा)। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि देश युवाओं के आत्मविश्वास और आत्मबल से विश्व की महाशक्ति बनेगा व अगली शताब्दी भारत की होगी। युवाओं के हौसले और विश्वास से देश की ख्याति बढ़ेगी। उन्होंने हिंदू शिक्षण समिति को 11 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। कृषि मंत्री जेपी दलाल स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के केशव सभागार में हिंदू पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस समारोह के विशिष्टï अतिथि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर व संस्था के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश उन्नति की ओर अग्रसर है व देश की अर्थव्यवस्था भी तेज गति से बढ़ रही है। जेपी दलाल ने कहा कि देश की भौगोलिक स्थिति भी अन्य देशों से अलग है। देश की भूमि उपजाऊ है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी दुनिया का पथ प्रदर्शनी करेगी व देश एक बार फिर विश्वगुरु बनकर उबरेगा। देश के युवाओं के आत्मबल व मेहनत से आज विश्व की बड़ी कंपनियों का संचालन भारतीय कर रहे है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय मूल के ऋषि सुनक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने वार्षिक उत्सव समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संदर्भ में कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा हरियाणा व पंजाब प्रदेशों की समृद्घ संस्कृति की झलक बिखेरते कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इन नन्हें-मुन्ने बच्चों का सभागार में उपस्थितगण ने करतल ध्वनि से हौसला बढ़ाया। हिन्दु शिक्षण समिति द्वारा कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वीना ग्रोवर, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय बंसल, शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन धींगड़ा, पूर्व प्रधान राजेश सहगल, उपप्रधान आशु खुराना, सचिव जितेंद्र मेहता, अजय निझावन, नंदलाल गिरधर, कॉलेज की प्राचार्या रेशमी छाबड़ा, पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. मीनू, सुनील आहुजा, प्रदीप सपड़ा, पवन आहुजा, दिनेश दुआ सहित शिक्षण संस्थान प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य व स्टाफ के अलावा कृषि उपनिदेशक डॉ. महाबीर सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़, जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक, अन्य संबंधित अधिकारी व अभिभावक भी उपस्थित रहे।