Pal Pal India

तरावड़ी का नया बस अड्डा बना लोगों के लिए जी का जंजाल

 
 तरावड़ी का नया बस अड्डा बना लोगों के लिए जी का जंजाल 

तरावड़ी, 18 नवंबर (ममता चावला)। जीटी रोड पर करोड़ों रुपये खर्च कर बना बस अड्डा सुविधा देने के बजाए बस यात्रियों के लिए दुविधा का कारण बन गया है। इस बस अड्डे पर न तो थ्री वहीलर सुविधा है और न ही बसों का ठहराव ही निश्चित है जिसके चलते लोगों को यहां से बस पकडऩे के लिए न केवल लंबा इंतजार करना पड़ता है बल्कि तरावड़ी टी प्वाइंट से लोगों को करीब पौना किलोमीटर का सफर पैदल तय कर बस अड्डे पर जाना पड़ता है जो कि काफी परेशानी भरा है। यह परेशानी महिलाओं के लिए खासकर ज्यादा मुश्किल भरी है, क्योंकि शाम ढलने के बाद अड्डे पर उतरने वाली महिला सवारी को पैदल ही टी प्वाइंट तक जाना पड़ता है। तरावड़ी निवासी भुवन कुमार, कुलदीप सिंह, मनोज जांगड़ा, सतीश कुमार व प्रवीन कुमार का कहना है कि तरावड़ी का नया बस अड्डा टी प्वाइंट से करीब पौना किलोमीटर है जिसके चलते उन्हें अपने वाहन टी प्वाइंट पर बने वाहन स्टैंड पर खड़े करके पैदल जाना पड़ता है। यदि बस अड्डे पर वाहन स्टैंड बना भी दिया जाए तो भी उनकी परेशानी कम होने वाली नही है, क्योंकि वापसी में बसें टी प्वाइंट पर ही रुकती हैं। इस बारे में रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह का कहना है कि उनका काम बस अड्डे पर बसों का ठहराव सुनिश्चित करना है और उसके लिए एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई गई है और जो बस ठहराव के बावजूद यहां नही रुकती उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। इसके अलावा करनाल की तरफ से आने वाली बसें शामगढ़ से होकर अड्डे पर आए इसका फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा।