Pal Pal India

महिला महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

 
महिला महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

रतिया,19 नवंबर(राजेंद्र मित्तल)। राजकीय महिला महाविद्यालय रतिया में युवा कल्याण निदेशालय, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के नियमानुसार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सत्र 2022-23 का आयोजन किया गया। जन सम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ रविन्द्र पुरी रहे। प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व ललित कलाओं के प्रति अपनी रूचि रखनी चाहिए। जहां पर संगीत और नृत्य जीवन को मंनोरजक बनाते है वही ललित कलाएँ व्यक्ति की आंतरिक व मानसिक प्रतिभा को सबके सामने प्रस्तुत करती है। सांस्कृतिक विभाग के संयोजक प्रो मेहन्द्रपाल व सहसंयोजक प्रो सुरेन्द्र शर्मा की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रो सुरेन्द्र शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि उप- प्राचार्य प्रो प्रेम मेहता रहे। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अन्तर्गत संगीत, नृत्य, पेंटिंग, विडियोग्राफी,फोटोग्राफी, काव्य-पाठ, प्रश्नोत्तरी, भाषण, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री, वाद्ययंत्र बजाओ और पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन विधाओं का आयोजन करवाया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका सभी स्टॉफ सदस्यों नें विधाओं के अनुसार निभाई और नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रो सुनील कम्बोज राजकीय महाविद्यालय भूना, मोनिका संधा राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय रताखेड़ा, रोहताश कुमार एलपाइन टॉप स्कूल रतिया ने निभाई।

DANCE

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार से रहे। प्रो सुनील कम्बोज ने राहत इंदौरी की गज़ल प्रस्तुत करी। पेटिंग में प्रथम स्थान कोमलप्रीत कौर बीए अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान अमन रानी बीए अंतिम वर्ष व तृतीय स्थान प्रीत बीए अंतिम वर्ष, विडियोग्राफी में प्रथम स्थान चीनू सचदेवा बीए अंतर वर्ष, द्वितीय स्थान रचना रानी बीए द्वितिय वर्ष व तृतीय स्थान हिमानी बीए द्वितिय वर्ष, फोटोग्राफी में प्रथम स्थान कसक बी कॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान अनु एम ए हिन्दी अंतिम वर्ष व तृतीय स्थान दिक्षा एम ए हिन्दी प्रथम वर्ष, भाषण में प्रथम स्थान रचना बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान किरणा बीए अंतिम वर्ष व तृतीय स्थान निशा रानी बीए प्रथम वर्ष, काव्य-पाठ में प्रथम स्थान शिमला रानी बीए अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान जसबीर कौर बीए अंतिम वर्ष व तृतीय स्थान निकता बीए प्रथम, प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान नीशू, सुमन, ममता रानी बीए अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान निशा रानी, संदीप कौर, लवप्रीत कौर, बीए द्वितिय वर्ष व तृतीय स्थान कवलजीत, अनु रानी निर्मला बीए प्रथम वर्ष, पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान नीशा बी कॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान मनप्रीत एम ए हिन्दी अंतिम वर्ष व तृतीय स्थान रूपीन्द्र बी कॉम अंतिम वर्ष, संगीत? में प्रथम स्थान ज्योति कौर बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान रमनजीत बीए द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान सुखो बीए द्वितिय वर्ष, मोनो एक्टिंग में प्रथम स्थान आरती बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान प्रियंका बीए द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान ज्योति बीए द्वितीय वर्ष, मिमक्री में प्रथम स्थान जसबीर बीए द्वितिय वर्ष, द्वितिय स्थान शिल्पा एम ए हिन्दी अंतिम वर्ष व तृतीय स्थान हिमानी बीए द्वितिय वर्ष, नृत्य में प्रथम स्थान सिमरन बीए द्वितिय वर्ष, द्वितिय स्थान दिक्षा एम ए हिन्दी प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान रमनदीप बीए अंतिम वर्ष, सांत्वना पुरस्कार संदीप बीए द्वितिय वर्ष, अनु एम ए हिन्दी अंतिम वर्ष ने प्राप्त किया।छात्राओं ने हरियाणवी घूघंट, ढोल कुएँ पर लटके,फिल्म चन्द्रावल देखण जाऊंगा, आधी रात नै नींद उचट गई, रसके कमर पर छात्रा ने पंजाबी भगंडा करा, मौजा ही मौजा, हिन्दी, राजस्थानी, गुजराती गीतों पर शानदार प्रस्तुती करी।विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रो मेहन्द्रपाल ने सफल आयोजन के लिए सभी छात्राओं और स्टॉफ सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि महाविद्यालय का सांस्कृतिक विभाग समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति-चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रेम मेहता, प्रो? परमजीत संधा, प्रो रीतु, प्रो प्रियंका, प्रो सीमा सिरोही, प्रो कुलदीप, प्रो जसबीर, डॉ बलकार, डॉ सैन कुमार,डॉ स्वाती, प्रो बिन्दू, डॉ सज्जन कुमार,डॉ सीमा, प्रो मंजू, प्रो मोनिका, मुक्ता, नरेन्द्र कुमार, सजंय, बन्टु, ज्योती, अशोक कुमार, वीणा, वीरेन्द्र, रीषीपाल, सुनीता, सुखपाल व सभी छात्राएँ उपस्थित रही।