Pal Pal India

हरियाणा में 5 जनवरी से शुगर मिल करेंगे बंद

गन्ने के भाव न बढऩे पर चढ़ूनी का ऐलान, 10 को करनाल में महापंचायत 
 
हरियाणा में 5 जनवरी से शुगर मिल करेंगे बंद 
रोहतक, 3 जनवरी। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने वीडियो जारी करते हुए हरियाणा भर के शुगर मिलों को 5 जनवरी से 2 घंटे बंद करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सांकेतिक तौर पर शुगर मिलों को दो-दो घंटे बंद करवाया जाएगा। यह कदम सरकार द्वारा गन्ने का भाव नहीं बढ़ाने के कारण उठाया जा रहा है।
गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि वे पिछले काफी समय से गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया इसलिए उन्होंने आंदोलन का फैसला लिया है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
9 तक चलेगा धरना प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग को लेकर शुगर मिलों के बाहर 5 जनवरी से धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। यह धरना प्रदर्शन लगातार 9 जनवरी तक जारी रहेगा। इसके लिए गुरनाम चढ़ूनी ने शुगर मिलों के किसानों से कहा कि वे अपने एरिया में दो-दो प्रचार गाड़ी लगवाएं और इस आंदोलन में आमजन को भी शामिल होने का आह्वान करें।
10 को करनाल में महापंचायत
गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि 10 जनवरी को करनाल में महापंचायत रखी गई है। जिसमें 5 दिनों तक शुगर मिलों के बाहर धरना प्रदर्शन करने के बाद किसान शामिल होंगे और आगे का निर्णय लेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि सभी किसान इस महापंचायत में बढ़ चढक़र भाग ले। क्योंकि अब गन्ना किसानों की मांग को लेकर आंदोलन हो रहा है तो आगे अन्य किसानों की मांगों को भी उठाया जाएगा।
मशीन कटाई पर काट किसानों से अन्याय
उन्होंने कहा कि मशीन द्वारा कटाई किए गए गन्ने पर लगने वाली काट सरकार ने बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दी है, जबकि पंजाब में काट केवल 3 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 4.5 प्रतिशत है। लेकिन हरियाणा सरकार ने काट बढ़ाकर 7 प्रतिशत की है। हरियाणा सरकार गन्ना किसानों के साथ अन्याय कर रही है। एक और तो मिल में पिराई शुरू होने के बाद भी अभी तक गन्ने का रेट घोषित नहीं किए और गन्ने का मौजूदा रेट हरियाणा प्रदेश में बेहद कम है।
450 रुपए दिया जाए भाव
उन्होंने सरकार से मांग की मौजूदा पिराई सत्र के लिए सरकार गन्ने का रेट बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल करे। साथ ही काट को 7 प्रतिशत से कम करके पंजाब की तर्ज पर 3 प्रतिशत करे, ताकि गन्ना किसान घाटे में न जाए। हरियाणा में सबसे अधिक गन्ने का रेट होता था। लेकिन अबकी बार पंजाब में गन्ना का रेट 380 रुपए प्रति क्विंटल और हरियाणा में केवल 362 रुपए प्रति क्विंटल है।