जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुई नारा लेखन प्रतियोगिता

सिरसा, 18 नवंबर। राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में अर्थशास्त्र विषय परिषद की ओर से पर्यावरण क्षरण की रोकथाम विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. किरण के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पर्यावरण क्षरण संबंधी अपनी चिंताओं, सचेतना एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी दूरदृष्टि एवं सार्थक सुझावों से ओतप्रोत अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस विषय से संबंधित नारों का भावपूर्ण सृजन करने के साथ इनकी खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रो. मीनू गर्ग, प्रो. रितिका व प्रो. अनु ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन करते हुए बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सरिता को प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की जश्नप्रीत को द्वितीय व बीए तृतीय वर्ष की ट्विंकल को तृतीय स्थान पर घोषित किया। प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पर्यावरण क्षरण के कारणों को रेखांकित करते हुए उपस्थिजन का आह्वान किया कि वह पर्यावरण संरक्षण हेतु हर संभव प्रयास करें। उन्होंने विजेताओं सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।