शरमन जैन स्वीट्स को मिला 'टॉप फरमॉर्मर अवार्ड-2022'
Dec 28, 2022, 19:23 IST

डबवाली: अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक सदस्य एवं सुप्रसिद्ध मिष्ठान व्यापारी विपन जैन ने विश्व भर के मिष्ठान एवं नमकीन व्यापारियों के सम्मेलन में 'टॉप फरमॉर्मर अवार्ड-2022' अवार्ड प्राप्त कर पंजाब एवं अग्रवाल वैश्य समाज का व्यापार क्षेत्र में नाम रोशन किया है। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि ऑल इंडिया स्वीट्स एवं नमकीन मेन्युफेक्चर एसोसिएशन द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर 17 के परेड़ ग्राऊंड में तीन दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व भर के सुप्रसिद्ध हजारों मिठाई एवं नमकीन मेन्युफेक्चरों ने शामिल होकर अपने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर चुनिंदा प्रतिभागियों में सुप्रसिद्ध मिष्ठान एवं नमकीन विक्रेता लुधियाना के शरमन जैन स्वीट्स को उनकी प्रशंसनीय परफोर्मेंस के लिए 'टॉप फरमॉर्मर अवार्ड-2022' से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड शरमन स्वीट्स के मालिक विपन जैन, उनके सुपुत्र मानिक जैन, पवन जैन ने प्राप्त किया। सिंगला ने बताया कि विपन जैन का सदैव धार्मिक, सामाजिक एवं कोरोना काल में जरुरतमंदों की सेवा में अहम योगदान रहा है।

