Pal Pal India

श्याम मंदिर में शरद ऋतु उत्सव 1 से

 
श्याम मंदिर में शरद ऋतु उत्सव 1 से
सिरसा, 29 दिसंबर। नोहरिया बाजार के प्राचीन श्याम मंदिर में नववर्ष शरद ऋतु उत्सव 1 से 3 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस संबंध में मंदिर संरक्षक चांदरतन शर्मा व तेजपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिनों के चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 
इसी कड़ी में 1 जनवरी को नववर्ष के आगमन उपलक्ष्य में शाम 5 बजे से लेकर रात्रि 8.15 बजे तक श्री श्याम भजनामृत वर्षा होगी, जिसमें गुरुग्राम से  गायक शुभम ठाकरान श्री श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। नववर्ष के उपलक्ष्य में बाबा श्याम का श्वेत पुष्पों द्वारा भव्य श्रृंगार किया जाएगा।
अगले दिन 2 जनवरी को शुक्ल पक्ष एकादशी के उपलक्ष्य में शाम 5 बजे से लेकर रात्रि 7.30 बजे  तक श्री श्याम भजन रस प्रवाह होगा, जिसमें फतेहाबाद से आने वाली किरण शाक्या गुणगान करेंगी, जिन्हें स्वर सरगम म्यूजिकल ग्रुप देगा। मंच संचालन श्री शीश का दानी भंडारा समिति द्वारा किया जाएगा।
3 जनवरी बारस धोक व श्री श्याम प्रभु की पावन अलौकिक ज्योत प्रज्ज्वलन सुबह 9 बजे होगा। शाम 7 बजे श्री श्याम प्रभु की महाआरती होगी। इस आरती में खास ये होगा कि 51 श्री श्याम कृपा पात्र परिवारों की विशेष हाजिरी होगी। उन्होंने सभी श्याम भक्तों से आग्रह किया है कि बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगाकर अपने आने वाले नववर्ष को मंगलमय व कल्याणकारी बनाएं।