गुरूनानक नगर में सीवर मिश्रित पानी की सप्लाई
Sat, 21 Jan 2023

सिरसा, 21 जनवरी। स्थानीय गुरूनानक नगर में सीवर लाइन मिश्रित पानी की आपूर्ति हो रही है। पिछले लगभग 20 दिन से ऐसा हो रहा है। गली ब्लॉसम प्ले स्कूल वाली निवासी सुमन अरोड़ा ने बताया कि पिछले 20 दिन से उनकी गली में पेयजल आपूर्ति में सीवरेज का गंदा पानी मिश्रित होकर आ रहा है जिससे बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो रहा है।
मटमैले रंग के इस बदबूदार पानी की सप्लाई के कारण पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। निवर्तमान पार्षद सुमन शर्मा के प्रयासों के बावजूद समस्या का हल नहीं हो पाया। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई, एसडीओ व एसई से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो वे हाईवे जाम करके प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व संबंधित विभाग की होगी।