Pal Pal India

उत्तर भारत में प्रचंड सर्दी व शीतलहर का मौसम

 
उत्तर भारत में प्रचंड सर्दी व शीतलहर का मौसम   

रोहतक, 11 जनवरी। उत्तर भारत में प्रचंड सर्दी व शीतलहर का मौसम साल की शुरुआत से ही लगातार सक्रिय बना हुआ है। 16 दिसंबर के बाद पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व राजस्थान के कई इलाको में लगभग हर रोज हल्की से घनी धुंध देखी जा रही है, जो कहीं सुबह ही हट जाती है तो कही पूरे-2 दिन बनी रहती है। 
हालांकि आज देर रात से पहाड़ों पर एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, जिसके कारण आज से 13 जनवरी के बीच शीतलहर व सर्दी की तीव्रता में कमी आएगी। इस आगामी पश्चिमी विक्षोभ का असर कल से लेकर 14 जनवरी तक बना रहेगा, जिसका प्रभाव सबसे ज्यादा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। वहीं मैदानी इलाकों में घनी बादलवाही व कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। पठानकोट से बरेली तक की तराई क्षेत्र में कुछ जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हंै।
हरियाणा का मौसम
राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सोनीपत व जींद जिले में कल सुबह से लेकर 13 जनवरी के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी। कुछेक जगह गरज चमक के साथ तेज बरसात के साथ कही-कहीं पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, गुडग़ांव, फरीदाबाद व दिल्ली में कल सुबह से बादलवाही का दौर शुरू हो जाएगा। कल सुबह से लेकर 13 जनवरी के बीच इन इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। अगर कहीं गरज चमक के बादल बनते हैं तो गरज के साथ थोड़े समय के लिए तेज बरसात भी देखी जा सकती है।
पंजाब और चंडीगढ़
कल सुबह से 14 जनवरी के बीच पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली व चंडीगढ़ में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बरसात होंगी। इन इलाकों में कुछ जगह बादलों की गडग़ड़ाहट व गरज चमक के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। तरनतारन, मोगा, लुधियाना, संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला, बरनाला, फिरोजपुर जिले में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बरसात कल अलसुबह से 13 तारीख के बीच होगी। कुछ जगह थोड़े समय के लिए तेज बौछारें गिर सकती हैं। फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा जिले में कल व परसों (11, 12) बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश की गतिविधियां होंगी। कुछ ऐसी जगह तेज बौछारें भी गिरने की संभावना है।