Pal Pal India

सुरक्षाकर्मी होते हैं संस्थान का अभिन्न अंग: राणा

 
सुरक्षाकर्मी होते हैं संस्थान का अभिन्न अंग: राणा 
रोहतक, 28 जनवरी। सुरक्षा कर्मी किसी भी संस्थान का अभिन्न अंग होते हैं। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी भी विश्वविद्यालय की सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए सजग प्रहरी की भूमिका निभाएं। 
यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी व विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष, पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज, सिक्युरिटी प्रो. रणदीप राणा ने एकेडमिक स्टाफ कालेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विवि सुरक्षा कर्मियों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए।
राणा ने-सिक्युरिटी स्टाफ रिलेटिंग टू देअर ड्यूटीज एंड रिस्पॉसिबिलटीज विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी। प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि सुरक्षा कर्मी किसी भी संस्थान की आंख, नाक एवं कान होते हैं। संस्थान की इमेज बिल्डिंग में सुरक्षा कर्मियों का व्यवहार अहम होता है। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से बाहर से आने वाले विजिटर्स से स्नेही व्यवहार अमल में लाने की बात कही। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में एकेडमिक स्टाफ कालेज के कोआर्डिनेटर डा. अनार सिंह ढुल ने स्वागत भाषण दिया व कार्यक्रम की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। डा. अनार सिंह ढुल ने कार्यक्रम के अंत में प्रो. रणदीप राणा का आभार भी जताया। एकेडमिक स्टाफ कालेज के डिप्टी डायरेक्टर नितिन सिवाच ने कार्यक्रम समन्वयन में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में एमडीयू के सुरक्षाकर्मी शामिल हुए।