नवीन जयहिन्द के लिए सौ बार जेल जाने को तैयार: सोनू मलिक
Fri, 30 Dec 2022

रोहतक, 30 दिसंबर। बीते दिनों पीजीआई में चल रही नर्सिंग भर्ती में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाने पर नवीन जयहिंद व सोनू मलिक (मोखरा) को जेल में डाल दिया गया था, जिसमें जयहिन्द की 9 दिनों बाद रिहाई हो गई थी लेकिन सोनू मलिक (मोखरा) को आज शुक्रवार रिहाई मिली।
जयहिन्द ने पूरे उत्साह, आतिशबाजी व अपने कंधों पर बिठाकर सोनू मलिक (मोखरा) का स्वागत किया। सोनू मलिक (मोखरा) ने बताया कि हमने जान बूझकर अधिकारी पर हाथ नहीं उठाया था। पहले नर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार की सूचना वहां भर्ती में गए बेरोजगारों व रोती हुई महिलाओं ने मुझे फोन पर बताई उसके बाद मैंने यह सूचना जयहिन्द को दी थी। जिसके बाद जयहिन्द वहां मिलने पहुंचे थे और पहले चंडीगढ़ से आए अधिकारी द्वारा एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। नवीन जयहिंद रोती हुई महिलाओं व 70 साल के बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार को देख बचाव में आए।
सोनू मलिक (मोखरा) ने बताया कि जयहिन्द ने केवल एक समाज की आवाज नहीं उठाई। वह हमेशा सभी समाज की आगे रहकर आवाज उठता है। साथ ही सोनू मलिक (मोखरा) ने बताया कि मैं जाट समाज से आता हूं। जब सरकार द्वारा खिलाडिय़ों का खेल कोटा खत्म किया गया था जिसमे सबसे ज्यादा जाट समाज के बच्चे आते हैं, उसके लिए जयहिन्द ने ही सबसे पहले आवाज उठाई और सोटे के दम पर सरकार से कोटा वापस करवाया था।
सोनू मलिक में कहा कि वे और उनका पूरा समाज जयहिन्द के साथ खड़ा है और जयहिन्द से निवेदन है कि आप इसी तरह हमारे हक की आवाज उठाते रहिए हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। नवीन जयहिन्द के लिए सौ बार जेल जाने के लिए तैयार हूं, मैं इन मुकदमों से डरने वाला नहीं।
जयहिन्द ने पूरे उत्साह, आतिशबाजी व अपने कंधों पर बिठाकर सोनू मलिक (मोखरा) का स्वागत किया। सोनू मलिक (मोखरा) ने बताया कि हमने जान बूझकर अधिकारी पर हाथ नहीं उठाया था। पहले नर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार की सूचना वहां भर्ती में गए बेरोजगारों व रोती हुई महिलाओं ने मुझे फोन पर बताई उसके बाद मैंने यह सूचना जयहिन्द को दी थी। जिसके बाद जयहिन्द वहां मिलने पहुंचे थे और पहले चंडीगढ़ से आए अधिकारी द्वारा एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। नवीन जयहिंद रोती हुई महिलाओं व 70 साल के बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार को देख बचाव में आए।
सोनू मलिक (मोखरा) ने बताया कि जयहिन्द ने केवल एक समाज की आवाज नहीं उठाई। वह हमेशा सभी समाज की आगे रहकर आवाज उठता है। साथ ही सोनू मलिक (मोखरा) ने बताया कि मैं जाट समाज से आता हूं। जब सरकार द्वारा खिलाडिय़ों का खेल कोटा खत्म किया गया था जिसमे सबसे ज्यादा जाट समाज के बच्चे आते हैं, उसके लिए जयहिन्द ने ही सबसे पहले आवाज उठाई और सोटे के दम पर सरकार से कोटा वापस करवाया था।
सोनू मलिक में कहा कि वे और उनका पूरा समाज जयहिन्द के साथ खड़ा है और जयहिन्द से निवेदन है कि आप इसी तरह हमारे हक की आवाज उठाते रहिए हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। नवीन जयहिन्द के लिए सौ बार जेल जाने के लिए तैयार हूं, मैं इन मुकदमों से डरने वाला नहीं।