Pal Pal India

जमाबंदी व इंतकाल के लंबित मामलों का जल्द करें निपटान : आयुक्ती

 
जमाबंदी व इंतकाल के लंबित मामलों का जल्द करें निपटान : आयुक्ती

सिरसा, 18 नवंबर। हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में राजस्व कोर्ट केस, लंबित राजस्व की रिकवरी, मुटेशन, जमाबंदी, गिरदावरी, मॉडर्न रिवेन्यू रिकॉर्ड, एचआरएमएस, लाल डोरा आदि बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोर्ट में अधिक से अधिक समय दें और कोर्ट के मामले समय पर निपटाएं। राजस्व विभाग के अधिकारियों को जिले में जमाबंदी व इंतकाल के लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा रिकवरी के कार्य में जरा सी भी ढील न बरतें। इसके साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित जितने भी केस लंबित पड़े हैं, उन केसों का भी समाधान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को दी जाने वाले जन सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए और उन सुविधाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर नशा जागरूकता कार्यक्रमों के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार व मुनादी कवाएं तथा नई पंचायतों का सहयोग लें ताकि लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो सके। उन्होंने कहा कि जिला में एक ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे की किसी भी परिस्थिति में बच्चा नशे की गर्त में न आए। उन्होंने कहा कि गांव, वार्ड, एसडीएम व जिला स्तर पर बनाई गई कमेटियां एक्टिव मोड में काम करें। इसके अलावा फिल्ड में विजिट के समय अधिकारी अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों का दौरा अवश्य करें। उनमें अध्यापकों की हाजिरी, कक्षाएं, मिड डे मील, साफ सफाई, शौचालय आदि चेक करें और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को अवश्य भिजवाएं।