Pal Pal India

सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को किया गया जागरूक

 
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को किया गया जागरूक 
रोहतक, 17 जनवरी। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा गतिविधियां की जा रही हैं, जिनके जरिए वाहन चालकों को यातायात नियमों बारे जागरूक किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव कार्यालय द्वारा भी सरकार के निर्देशानुसार यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ परिवहन विभाग के चालकों के लिए आंखों की जांच के लिए शिविर भी आयोजित किया गया है। 
उपायुक्त ने बताया कि यातायात नियमों बारे लोगों को जागरूक करने को सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव कार्यालय के अलावा अन्य संबंधित विभागों द्वारा भी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी किए गए। प्राधिकरण द्वारा जिला में निर्माणाधीन राज्य एवं राष्टï्रीय राजमार्गों पर सडक़ सुरक्षा के प्रबंधों का निरीक्षण किया गया ताकि सडक़ दुर्घटनाएं न हों।