Pal Pal India

नेहरा के साथ बिताए पल याद करके भावुक हो रहे लोग

 
नेहरा के साथ बिताए पल याद करके भावुक हो रहे लोग
सिरसा, 21 जनवरी। पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. जगदीश नेहरा के निधन के बाद उनके निवास स्थान पर शोक व्यक्त करने आने वाले लोगों का क्रम जारी है। श्री नेहरा के मित्र, करीबी, चाहने वाले और समर्थकों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
सिरसा के पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश केहरवाला, राजकुमार शर्मा, डॉ. सुभाष जोधपुरिया, रतन गेदर, राजेश चाडीवाल, समाजसेवी व उद्योगपति भीम झूंथरा, पूर्व सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी, शिवनारायण ढ़िल एडवोकेट, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा एडवोकेट, कश्मीरी लाल नरूला सहित बड़ी संख्या में लोगों ने नेहरा निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की व परिवार को ढाढस बंधाया।
आने वाले सभी लोग पूर्व मंत्री स्व. जगदीश नेहरा के मिलनसार स्वभाव, सबकी मदद करने वाली सोच और हर वर्ग का सम्मान करने की उनकी आदत की तारीफ करते नहीं थकते। सब लोग श्री नेहरा के साथ बिताए समय को याद करके भाव विह्वल हो जाते हैं। शोक प्रकट करने आने वाले महानुभावों का कहना है कि निश्चय ही स्व. श्री नेहरा मानवता के अग्रदूत थे जिन्होंने बेहद सादगी के साथ अपना जीवन जीया और इतने बड़े ओहदे पर रहने के बावजूद उनके दामन पर किसी तरह का लांछन नहीं लगा।
श्री नेहरा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके निधन पर शोक व्यक्त करने आने वाले लोग उनके साथ बिताए क्षणों को याद करके भावुक हो जाते हैं वहीं उनके साथ संबंधों का जिक्र करते नहीं थकते।