पटवारियों का धरना सरकार की संवेदनहीनता का प्रमाण: बतरा
Sat, 31 Dec 2022

यमुनानगर, 31 दिसंबर। जिला कांग्र्रेस कमेटी के को ऑर्डिनेटर श्याम सुंदर बतरा ने पटवारियों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी सभी मांगों का समर्थन किया। पूर्व चेयरमैन बतरा ने कहा कि सरकार की मनमानी की वजह से जनता को दुख झेलना पड़ रहा है। जहां जनता को छोटे छोटे कार्य के लिए पटवारी से काम पड़ता है, अब हड़ताल की वजह से जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पटवारियों को मजबूरीवश धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पटवारियों की पे स्केल बढ़ाने की मांग बिल्कुल जायज है और काम के बोझ और बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार को यह मांग माननी चाहिए। इतनी ज्यादा सर्दी में और नववर्ष के मौके पर धरने पर पटवारियों को बैठना पड रहा है जो कि दुखद है और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का प्रमाण है। आज भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी है जब से भाजपा की सरकार बनी है डीसी आफिस के सामने कोई न कोई धरना प्रदर्शन चलता रहता है। चाहे किसान संगठन या कर्मचारी संगठन हो, चाहे आंगनवाड़ी वर्कर हों, पीटीआई टीचर हों। यह सरकार मनमानी करके सभी वर्गों को दुखी करने पर लगी है। आने वाले समय मे जनता, किसान, मजदूर, व्यापारी एवं कर्मचारी भाजपा से हर बात का हिसाब लेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में पटवारी व नंबरदार मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि पटवारियों की पे स्केल बढ़ाने की मांग बिल्कुल जायज है और काम के बोझ और बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार को यह मांग माननी चाहिए। इतनी ज्यादा सर्दी में और नववर्ष के मौके पर धरने पर पटवारियों को बैठना पड रहा है जो कि दुखद है और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का प्रमाण है। आज भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी है जब से भाजपा की सरकार बनी है डीसी आफिस के सामने कोई न कोई धरना प्रदर्शन चलता रहता है। चाहे किसान संगठन या कर्मचारी संगठन हो, चाहे आंगनवाड़ी वर्कर हों, पीटीआई टीचर हों। यह सरकार मनमानी करके सभी वर्गों को दुखी करने पर लगी है। आने वाले समय मे जनता, किसान, मजदूर, व्यापारी एवं कर्मचारी भाजपा से हर बात का हिसाब लेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में पटवारी व नंबरदार मौजूद रहे।