Pal Pal India

पीजीआई को मिलेगी बच्चो के आईसीयू की सुविधा

 
पीजीआई को मिलेगी बच्चो के आईसीयू की सुविधा

रोहतक, 5 जनवरी। नए साल में पीजीआई को बच्चों के आईसीयू की सुविधा मिलेगी। पीजीआई में 67 बेड के पीडियाट्रिक आईसीयू का कल 6 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शुभारंभ करेंगे ।
कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने कहा कि बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई में विश्वस्तरीय इलाज अत्याधुनिक मशीनों से होगा व भविष्य में कोविड़ मरीजों का इलाज करने में काफी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा ने अपने कुलपति के कार्यकाल के दौरान इस नवीनतम सुविधाओं से लैस आईसीयू के निर्माण आदेश दिए थे व अतिरिक्त मुख्य सचिव बनने के बाद भी वे इसका जायजा लेती रही हैं।
निदेशक डॉ. शमशेर सिहं लोहचब ने बताया कि पीजीआईएमएस के शिशु व बाल रोग विभाग में आने वाले रोगियों के लिए राहत भरी खबर है व इससे रोहतक व आसपास के बीमार बच्चों को लाभ होगा। इसके निर्माण में 6 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है।