Pal Pal India

माल गोदाम रोड पर सिर्फ 50 प्रतिशत डेयरियों ने बनवाये पिट

बाकी बहा रहे नालियों में गोबर, सीलिंग की तैयारी 
 
माल गोदाम रोड पर सिर्फ 50 प्रतिशत डेयरियों ने बनवाये पिट 
रोहतक, 3 जनवरी। नगर निगम ने डेयरियों को सील करने की तैयारी की है। एक सप्ताह बाद उन डेयरी संचालकों की डेयरियों को सील किया जाएगा जिन्होंने अपनी डेयरियों में पिट नहीं बनाए होंगे। इसके लिए नगर निगम की टीम 5 जनवरी को डेयरियों का निरीक्षण करेगी। इस दौरान उन डेयरियों को चिन्हित किया जाएगा जिन्होंने डेयरियों में गोबर डालने के लिए पिट बनाने की व्यवस्था नहीं की होगी। पांच दिनों तक निरीक्षण के बाद 10 जनवरी से डेयरियों को सील करने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। इस बारे में नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें दिशा निर्देश दिए।
आपको बता दें माल गोदाम रोड स्थित डेयरी कॉम्प्लेक्स में स्थित डेयरियों में गोबर के लिए पिट बनाने की अंतिम समय सीमा 31 दिसंबर खत्म हो गई है। इस बाबत नगर निगम की ओर से संचालकों को बांटे गए नोटिस में पिट नहीं बनने पर डेयरियों को सील करने की चेतावनी दी गई थी। इस बाबत डेयरी एसोसिएशन की ओर से दावा किया गया कि 50 प्रतिशत डेयरियों में गोबर पिट बना दिए गए हैं। जबकि आज भी नालियों में धड़ल्ले से गोबर बहाया जा रहा है। इससे जहां आसपास एरिया के सीवर ओवरफ्लो होने मुश्किल पैदा हो रही है। वहीं नगर निगम ने बैठक कर कार्रवाई की योजना तैयार की है। इसके मुताबिक दो चरणों में दावे की हकीकत के लिए निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। पिट नहीं बनाने वाले डेयरी संचालक चिह्नित कर उनकी लिस्ट तैयार होगी। 10 जनवरी के बाद पिट नहीं बनाने वाली डेयरियां सील की जाएंगी।
गौरतलब है कि गत 15 दिसंबर को नगर निगम की टीम ने माल गोदाम रोड के पीछे बनी डेयरियों से भैसें खोलकर पहरावर गौशाला में छोड़ दी थी। इस दौरान डेयरी संचालकों और नगर निगम की टीम के बीच काफी कहासुनी भी हुई। करीब एक घंटे तक माल गोदाम रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। हंगामा इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। जिसके बाद निगम की टीम भैंसों को गाड़ी में डालकर पहरावर गौशाला ले गई। यहां ये भी बता दें कि माल गोदाम रोड पर सीवर ब्लॉक होने से पानी जमा हो गया था। 
दुकानदारों का कहना था कि डेयरी संचालक नालियों में गोबर बहा देते हैं जिससे सीवर जाम हो जाता है। इस संबंध में दुकानदारों ने पूर्व मंत्री, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर को शिकायत की। जिसके बाद उनकी बैठक भी हुई। जिसमें पिट बनाने का निर्णय लिया गया था।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नगर निगम द्वारा पूर्व में डेयरी संचालकों को अपनी-अपनी डेयरी के अंदर पिट बनाने बारे नोटिस दिए गए थे, जिस संदर्भ में निगम की टीम द्वारा 5 जनवरी को डेयरियों का निरीक्षण कर पिट न बनाने वालों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद निगम की टीम द्वारा 10 जनवरी से पिट न बनाने वालों के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।