Pal Pal India

नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नशे के विरूद्ध शपथ

 
नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नशे के विरूद्ध शपथ

सिरसा, 18 नवंबर। नेशनल कॉलेज ऑफ  एजुकेशन सिरसा में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत महाविद्यालय के सभी स्टाफ  सदस्यों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई जिसमें स्टाफ  ने शपथ ली कि वे कभी नशा नहीं लेंगे और समाज, परिवार व अपने दोस्तों को किसी भी प्रकार का नशा न लेने के लिए प्रेरित करेंगे। शिक्षण अभ्यास पर गये छात्राध्यापकों ने भी अपने अपने शिक्षण स्कूलों में स्वयं शपथ ली तथा छात्रों को भी शपथ दिलाई।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पूनम मिगलानी ने कहा कि नशा न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह हमसे जुड़े सभी सदस्यों को भी मानसिक, शारीरिक व आर्थिक हानि पहुंचाता है तथा समाज के पतन का कारण बनता है। इसलिए हम सब यह प्रयास करें कि न खुद नशा लें और समाज को भी नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराने का प्रण लें। यह आयोजन कॉलेज के हैल्थ क्लब के इंचार्ज विनीत कुमार द्वारा करवाया गया।