Pal Pal India

नेहरा ने की 10 लाख लोगों को बीपीएल से वंचित करने की निंदा

 
नेहरा ने की 10 लाख लोगों को बीपीएल से वंचित करने की निंदा
सिरसा, 31 दिसंबर। पूर्व शिक्षा एवं सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा ने हरियाणा प्रदेश के 10 लाख बीपीएल कार्डधारकों को कार्ड से वंचित किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। यहां जारी बयान में श्री नेहरा ने कहा कि अंत्योदय की बात करने वाली सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीन रही है।
पूर्व मंत्री नेहरा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बीपीएल कार्डधारकों के सर्वे के नाम पर लगभग 10 लाख कार्ड काट दिए जिससे उन्हें अब बीपीएल को मिलने वाली सुविधा से वंचित होना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से गरीब लोगों में हडक़ंप मच गया है। अकेले सिरसा जिले में ही 28 हजार परिवारों के नाम बीपीएल सूची से काट दिए गए। इसी तरह से अन्य जिलों में भी हजारों की संख्या में कार्ड काटे गए हैं जिससे आम आदमी की जेब पर जहां सीधा असर पड़ेगा वहीं उनके लिए आजीविका चलाना व महंगा उपचार करवाना कठिन हो जाएगा।
श्री नेहरा ने कहा कि एक तरफ हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री अंत्योदय की बात करते हैं तो दूसरी तरफ गरीब लोगों को उनके हक से वंचित करने का काम कर रहे हैं। आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में एक नंबर पर है। ऐसे में बीपीएल कार्ड से वंचित होने के बाद बेरोजगार लोगों के लिए जीवन कितना परेशानी भरा हो जाएगा, यह सरकार नहीं देख रही है। भयंकर महंगाई के इस दौर में जीवन यापन वैसे ही बहुत दूभर है, उस पर सरकार द्वारा यह अत्याचार गरीब लोगों के लिए बहुत तकलीफदेह होगा।
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार एक तरफ पैसे की कमी न होने की बात करती है, दूसरी ओर कभी फीस बढ़ोतरी, कभी केंद्र से कर्ज, बीपीएल कटौती तो कभी पेंशन में कटौती करके आम आदमी को परेशान और व्याकुल करने का काम कर रही है। अगर इस सरकार से छोटे से प्रदेश की बागडोर नहीं संभाली जा रही तो सत्ता छोडक़र जनता की अदालत में चले जाना चाहिए। लोकतंत्र में सामंतशाही से राज करना संभव नहीं है। यह सरकार को समझना होगा अन्यथा प्रदेश की जनता उसे अपदस्थ करने में देर नहीं करेगी।