Pal Pal India

डीएनटी समाज के उत्थान के लिए राहुल गांधी से मिले नायक

 
डीएनटी समाज के उत्थान के लिए राहुल गांधी से मिले नायक 
सिरसा, 10 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान डीएनटी (घुमंतू व अर्धघुमंतू जातियों व जनजातियों) के उत्थान की मांग पर अहेरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिओम नायक ने करनाल में राहुल गांधी से विशेष मुलाकात की। हरिओम नायक ने राहुल गांधी से समाज की मांगों को लेकर चर्चा की। 
उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि कांग्रेस की पूव अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा वर्ष 2006 में गठित किए डीएनटी आयोग को पुन:लागू करने व इंप्लीमेंट करने की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि डीएनटी समाज के पिछड़े लोगों को अभी भी पूर्णत: सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि डीएनटी समाज से जुड़ी सभी जातियों व जनजातियों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सम्मान जैसी सुविधाओं का लाभ बहुत जरूरी है। इसलिए डीएनटी आयोग में लागू किया जाए व डीएनटी की सभी जातियां एसटी वर्ग में की जाएं। घुमंतू समाज में जनसंख्या के हिसाब से टिकट देने की भी मांग रखी गई। 
हरिओम नायक ने बताया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही इस पर तुरंत प्रभाव से काम किया जाएगा। नायक ने अहेरी समाज को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करवाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद किया। हरिओम नायक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।