Pal Pal India

इंडस पब्लिक स्कूल में एनएसएस शिविर का समापन

 
इंडस पब्लिक स्कूल में एनएसएस शिविर का समापन 
रोहतक, 29 दिसंबर। इंडस पब्लिक स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर कार्यक्रम के 7वें दिन समापन समारोह हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी सिंह (डायरेक्टर एलुमनाई रिलेशन, एमडीयू) व विशिष्ट अतिथि विजय शर्मा एनएसएस कोर्डिनेटर रोहतक ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। तत्पश्चात प्रधानाचार्य इंद्रनील गुप्ता ने फूलों का गुलदस्ता देकर अतिथिगणों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी व हरियाणवी, पंजाबी व फनी नृत्य की प्रस्तुति दी
जिससे सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा।
मुख्यातिथि डॉ. शालिनी सिंह ने विद्यार्थियों को अपने संदेश में कहा कि हमें अपने जीवन में अनुशासन का पालन करना चाहिए जिससे हम अनुशासित व्यक्तित्व के साथ जीवन में आगे बढ़ सकें और सफलता प्राप्त कर सकें। एनएसएस कोर्डिनेटर विजय शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया और अनेक सामाजिक कार्य व सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. एकता सिंधु ने अपने संबोधन में कहा कि हमें समाज कल्याण के मार्ग पर चलकर अपने देश की कुरीतियों को दूर करने में सहयोग देना चाहिए। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रनील गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व स्कूल की तरफ़ से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।