Pal Pal India

गौमांस बिक्री के मामले की जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

 
गौमांस बिक्री के मामले की जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिरसा, 31 दिसंबर। गौरक्षा दल सिरसा और गौवंश गौशाला की ओर से सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के नाम एक ज्ञापन उनके अनुज गोबिंद कांडा को सौंपते हुए कहा कि गांव चौबुर्जा में 14 जून 2021 को 50 डिग्गियों में गौवंश का मांस बरामद हुआ था। पुलिस ने जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए एफआईआर को रद्द कर दिया जबकि यह धंधा आज भी जारी है, उन्होंने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से करवाने का सरकार से अनुरोध किया जाए ताकि दोषियों को सजा मिल सके। 
इस पर गोबिंद कांडा ने आश्वासन दिया कि इस बारे में पुन: जांच करवाने का अनुरोध किया जाएगा साथ ही उन्होंने दोनों संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी गांव के टिब्बे पर अगर 20 एकड़ भूमि मिल जाए तो वहां चारदीवारी कर एक गोदाम और शैड बनवाया जाएगा, मृत गौवंश को उठाने के लिए दो वाहन और एक जेसीबी आदि का खर्च उनकी ओर से वहन किया जाएगा। 
ज्ञापन सौंपने वालों में रोहताश, शंकर गर्ग अरनियांवाली, आकाश चाचाण,  रमेश कुमार चौबुर्जा, राजाराम ढाणी चौबुर्जा, महेंद्र, धनपत सिंह, श्रवण सिंह, कुलदीप सिंह, आसाराम, पूर्व सरपंच सुखाराम, अशोक कुमार आदि शामिल थे। 
पंकज सैन और योगेश बिश्रोई ने गोबिंद कांडा को बताया कि चौबुर्जा के अवैध रूप से संचालित हडवारे में गौमांस की तस्करी की जाती रही है। 14 जून 2021 को जब वहां पर छापा मारा को करीब 50 डिग्गियों में गौमांस भरा हुआ था। गौभक्तों ने खूब शोर मचाया तब कहीं जाकर पुलिस ने 28 जून को शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने इस मामले में जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए एफआईआर रद कर दी इस बात का पता उन्हें आईटीआई से मिली जानकारी से हुआ।
उन्होंने कहा कि नरवाना, महम, हांसी गाजियाबाद में गौ मांस से लदी गाडियां पकड़ी गई तो पता चला कि गौ मांस हरियाणा से लाया गया है। उन्होंने कहा कि रोजाना 10 से 12 स्वस्थ गायों की अचानक मौत हो जाती है ऐसे में लग रहा है कि गौ मांस तस्कर गायों को कोई पदार्थ खिलाते हैं जिससे गायों की मौत हो जाती है। इसकी भी जांच करवाई जाए।