Pal Pal India

साहेबजादों के शहीदी दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया

 
 साहेबजादों के शहीदी दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया
कालांवाली, 27 दिसंबर। ओढ़ां रोड स्थित सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भारत में पहली बार साहबजादों के शहीदी दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस प्रार्थना सभा में सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रार्थना सभा की शुरुआत मूल मंत्र से की गई। 
गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह की शहीदी को भाषण के रूप में बच्चों को बताया गया। 21 दिसंबर से 29 दिसंबर (पौष माह की छठ से लेकर त्रयोदशी तक) तक शहीदी सप्ताह के बारे में बच्चों को बताया गया। इसके साथ-साथ बच्चों को गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा अपने बेटों की शहीदी के बाद जो जफरनामा फारसी में औरंगजेब को लिखा था, उसके बारे में  विस्तार से बताया गया जिसे सुनकर वहां उपस्थित सभी जन भावुक हो गए। 
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधाबानी चौधरी ने बच्चों को शहीदी सप्ताह की घटनाओं को समझाया और कहा कि हमें उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। विद्यालय के निदेशक एडवोकेट सुरेंद्र सिंह ने बच्चों को गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी क्योंकि उनकी शिक्षाएं जीवन को सही दिशा प्रदान करती है।