Pal Pal India

अभय चौटाला से मिले अनेक नवनिर्वाचित सरपंच

 चौटाला ने दी बधाई, अनुशासन कायम रखने का भी किया आह्वान
 
अभय चौटाला से मिले अनेक नवनिर्वाचित सरपंच

सिरसा, 18 नवंबर। हाल ही में संपन्न हुए पंचायती चुनावों में जीत हासिल करने वाले अनेक नवनिर्वाचित सरपंचों ने शुक्रवार को इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सभी विजयी सरपंचों को अपनी व पार्टी की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने अपने गांवों में भाईचारा, अनुशासन बनाते हुए पार्टी संगठन को भी मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय यह चर्चा है कि इनेलो ने जिला परिषद व ब्लॉक समिति आदि के चुनाव अपने पार्टी सिंबल पर लड़ा और उसका परिणाम यह रहा कि अनेक सरपंचों के उम्मीदवारों ने इनेलो में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पंचायती चुनावों में जीत हासिल की। अभय चौटाला ने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस और मौजूदा गठबंधन सरकार से भी आग्रह किया था कि वे भी अपने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ें ताकि उनकी लोकप्रियता का भान हो सके मगर सरकार अपने कारनामों को जानती थी कि ऐसा करने से उनके प्रतिनिधियों की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जिला परिषद में इस बार भी उनकी पार्टी का ही चेयरमैन बनेगा क्योंकि पूर्व में भी इनेलो का चेयरमैन बनता आ रहा है और उन्होंने सदैव जिलेभर के सभी गांवों में विकास करवाया है। अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो का चेयरमैन बनते ही इनेलो जिलेभर के सभी 345 गांवों में विकास की परंपराओं को जारी रखते हुए पर्याप्त ग्रांट प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय पूर्व हुए निकाय चुनावों में भी इनेलो ने 27 फीसदी वोट हासिल कर यह सिद्ध कर दिया था कि इनेलो का शहरों में भी जनाधार है। इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि जिला परिषद चुनावों में मिलने वाली सफलता के आधार पर ही इनेलो ने 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों की भी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनसमर्थन से अगली सरकार इनेलो की होगी। इस मौके पर बणी गांव से नवनिर्वाचित सरपंच नैना झोरड़, जमाल से लीलूराम व मोडिया आदि अनेक गांवों से सरपंचों ने भी इनेलो नेता को गांव में विकास कार्यों के साथ-साथ आपसी भाईचारे को कायम रखने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के दौरान इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, सुभाष नैन, गुरविंद्र सिंह गिल, जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, गुरप्रीत सिंह गिल, भगवान कोटली, मंदर ओढां व प्रदीप बेनीवाल आदि मौजूद थे।